Tv Industry

5. रणविजय (Rannvijay Singha)

Tv Industry

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है रोडिज के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर रणविजय का नाम , जो कि एमटीवी के शो ‘रोडीज’ के पहले विनर रहे हैं, ऐसे में वह देश के पहले रोडी माने जाते हैं बता दें रणविजय सिंह ने साल 2015 में ‘शराफत गई तेल लेने’ से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया। वह ‘लंदन ड्रीम’, ‘मोड़’, ‘एक्शन रीप्ले’, ‘3 एएम’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘धरती’, ‘साडी लव स्टोरी’ में भी काम किया। वहीं रणविजय कमाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। रणविजय की कुल कमाई 18 करोड़ रुपए है।