Gautam Gambhir : दिल्ली के दो यारों की दुश्मनी 180 मिनट में हुई खत्म, Rcb की हार के बाद 10 साल पुराने दोस्तों का हुआ भरत मिलाप 
Gautam Gambhir : दिल्ली के दो यारों की दुश्मनी 180 मिनट में हुई खत्म, RCB की हार के बाद 10 साल पुराने दोस्तों का हुआ भरत मिलाप 

Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच तीखी जंग चल रही थी। इस दौरान दूसरी ओर ऐसी तस्‍वीरें भी सामने आई जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब ट्रोलिंग हुई है। इस वक्‍त दो अलग-अलग तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि दोनों ही तस्वीरें एलएसजी के मेंटोर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की है। इन दोनों तस्वीरों में उनके 2 अलग-अलग चेहरे भी देखने को मिल रहे हैं।

फैंस को दिखे गंभीर के 2 रूप

 Gautam Gambhir : दिल्ली के दो यारों की दुश्मनी 180 मिनट में हुई खत्म, Rcb की हार के बाद 10 साल पुराने दोस्तों का हुआ भरत मिलाप 
Gautam Gambhir : दिल्ली के दो यारों की दुश्मनी 180 मिनट में हुई खत्म, Rcb की हार के बाद 10 साल पुराने दोस्तों का हुआ भरत मिलाप

आपको बताते चलें कि मैच देखने आए बैंगलोर के फैन्‍स लगातार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वहीं यह मैच इतना कांटे का था कि ये पहले RCB के पक्ष में दिखाई दे रहा था। फिर LSG की टीम ने मार्कस स्‍टोइनिस और निकोलस पूरन के दम पर मैच में वापसी की। आखिर में फिर विराट कोहली की टीम की फिर से मैच में वापसी हुई।

जैसे-तैसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एंड कंपनी मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही। बड़ी जीत के बाद गौतम का जश्‍न भी बहुत ही चर्चा में रहा। ऐसे में गंभीर ने मुंह पर उंगली लगाकर बैंगलोर के तमाम फैन्‍स की बोलती बंद करवा दी थी। वहीं इसके बाद गौतम गंभीर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से गले गलकर, अपना दूसरा रूप भी दिखाया।

सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इन दोनों अवतारों की झलक पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। एक फैन ने मजे लेते हुए लिखा कि घण्टा सुंदर फोटो। कलेश चाहिए भाई अच्छे मूवमेंट नहीं। एक ओर यूजर ने लिखा कि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, लेकिन समस्या यह है कि गंभीर जो सोचते हैं वही बोलते हैं। एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया कि खिलाड़ी हैं। यूक्रेन रूस नहीं। हर छोटी छोटी चीज को इतना प्रचार मत करो। एक व्यक्ति ने लिखा कि विराट अपने गुरु और दो बार के चैंपियन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए।

ये देखिए वीडियो:-

इसे भी पढ़ें:- ”मुझे चांद पर ले चलो…’, धनश्री ने श्रेयस अय्यर से कही दिल की बात, सोशल मीडिया वायरल आग की तरह फैली ये तस्वीर

हार के बाद फाफ डुप्लेसिस के माथे पर लगा एक और कलंक, स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान की जेब को भी लगा झटका

 

"