Pakistan Team : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पाकिस्तान की टीम भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। जिसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के ही दो खिलाड़ियों का बीच मैदान पहले बहस और फिर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वीडियो हुआ वायरल
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच इंटरनेट पर पाकिस्तान के एक लोकल मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है। इस मैच में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज की वजह से आउट हो गया। दरअसल स्ट्राइकर बल्लेबाज ने शॉट खेला,शॉट खेलने के बाद ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज रन के लिए दौड़ पड़ा लेकिन स्ट्राइकर बल्लेबाज ने रन लेने से मन कर दिया।
इस कारण से नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज रन आउट हो गया। फिर दोनों बल्लेबाजों के बीच बहस चालू हुई और गुस्से में स्ट्राइकर बल्लेबाज को भला-बुरा कहते हुए नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज जाने लगा उसके बाद दूसरे बल्लेबाज ने पीछे से जाकर उस बल्लेबाज को मारना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों के बीच खूब लड़ाई हुई। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
Kalesh b/w Two players of the same team during cricket match over Run-out in Pakistan pic.twitter.com/tKqdlOnq2R
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 11, 2023
Pakistan Team का हाल बेहाल
उधर पाकिस्तान में लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट हो रही है,इधर भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। टीम ने इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल किया। उसके बाद 4 मुकाबलों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने फिर टूर्नामेंट में वापसी करते हुए पहले बांग्लादेश को और फिर बाद में डकवर्थ लुईस के नियम से न्यूज़ीलैंड को हराकर। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पँहुचने की उम्मीदें बनाएं रखी लेकिन न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को बुरी तरह से हराकर सेमीफाइनल में अपनी सीट लगभग पक्की कर लिया है।
यह भी पढ़े,,भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप के बाद 48 शतक जड़ने वाला दिग्गज छोड़ देगा टीम इंडिया का साथ