Two Real Brothers Scored Centuries One Day, Can Play Cricket For Team India In Future

Team India: टीम इंडिया में दो सगे भाइयों की जोड़ी को एक साथ खेलते हुए देखा गया। पहले यूसुफ पठान और इरफान पठान दो भाइयों की जोड़ी ने एक साथ भारतीय टीम के लिए खेला और कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिला। उसके बाद हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या को भी एक साथ भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा गया है। ऐसे ही दो भाइयों की जोड़ी ने धमाल मचाती हुए अलग – अलग मुकाबलों में एक ही दिन शतक ठोककर भविष्य में भारतीय टीम में खेलने की दावेदारी पेश की है। दोनों ही भाई शानदार खेल दिखाते है,इनमे से एक भाई को किसी भी श्रृंखला में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

एक ही दिन दोनो भाइयों ने लगाया शतक

Sarfaraz Khan And Musheer Khan
Sarfaraz Khan And Musheer Khan

हम जिन दो भाइयों को जोड़ी की बात कर रहे हैं,वह कोई और वह नहीं बल्कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और मुशीर खान (Musheer Khan) की जोड़ी है। जिसमे से सरफराज खान ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध खेले जा रहे मुकाबले में शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए (India A vs England Lions) के बीच खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मुकाबले में 160 गेंदों में 161 रन की पारी खेलकर इंडिया ए की टीम के स्कोर 493 रन तक पंहुचाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया। 

जबकि दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) की अंडर – 19 टीम से खेल रहे मुशीर खान (Musheer Khan) ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 9 चौके को मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) से अंडर – 19 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 201 रनों के बड़े अंतर से मात दे दिया।

यह भी पढें : “इनकी जो गेंद है वो…”, वर्ल्ड कप के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों को दी गई अलग गेंद! पाकिस्तानी दिग्गज का दावा

Team India में मिल सकता है मौका

Sarfaraz Khan And Musheer Khan
Sarfaraz Khan And Musheer Khan

भारत के दोनो युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और मुशीर खान (Musheer Khan) आने वाले समय में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते है। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है,वहीं मुशीर खान को भी जहां मौका मिल रहा है कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। फैंस का यह मानना है को दोनों भाई इसी तरह से अपने प्रदर्शन को जारी रखते है तो उन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

यह भी पढें : इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कुंबले-भज्जी को पछाड़ सुनहरों अक्षरों में दर्ज करवाया अपना नाम

"