Posted inक्रिकेट

ट्रेन में पटना के दो युवक मिलकर कर रहे थे ऐसा क्राइम, मौके पर आरपीएफ अधिकारियों ने पकड़ा

ट्रेन में पटना के दो युवक मिलकर कर रहे थे ऐसा क्राइम, मौके पर आरपीएफ अधिकारियों ने पकड़ा

राउरकेला से हटिया आने वाली पैसेंजर ट्रेन में आर पी एफ कर्मियों ने दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा। इस के बाद दोनों अपराधियों से लगातार पूछताछ की गई और चुटिया थाना पुलिस भेज दिया गया। खबरों की माने तो आर पी एफ के अधिकारियों का कहना है कि, रविवार को दोनों ही अपराधियों के मोबाइल पर थोड़ी-थोड़ी देर पर पैसे आने के संदेश मिल रहे थे। इन के अकाउंट में कभी 50,00 तो कभी ₹ 10000 के मैसेज लगातार आ रहे थे, जिससे इन पर शक होने लगा। जब दोनों को पकड़कर मोबाइल पर पैसे के मैसेज आने वाली बात को लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है।

 

ट्रेन में पटना के दो युवक मिलकर कर रहे थे ऐसा क्राइम, मौके पर आरपीएफ अधिकारियों ने पकड़ा

फिलहाल बाद में लगातार कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने ही अपना अपराध कुबूल कर लिया। दोनों ही अपराधियों ने आरपीएफ अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि, “वे ट्रेन इस तरह का अपराध ट्रेन में नहीं करते हैं। बाहर कई निर्दोष और भोले भाले लोगों को फंसा कर उनके पैसे ऑनलाइन उड़ा कर अपने अकाउंट में ले लेते हैं। मामले की पूछताछ हो जाने के बाद रांची के चुटिया थाना प्रभारी को फोन कर आर पी एफ अधिकारियों ने आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए भेज दिया।

 

ट्रेन में पटना के दो युवक मिलकर कर रहे थे ऐसा क्राइम, मौके पर आरपीएफ अधिकारियों ने पकड़ा

रांची जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर समिति का धरना

रांची जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने के लिए स्मारक समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। रांची जय नगर स्पेशल ट्रेन को बंद किए जाने को लेकर सभी काफी ज्यादा नाराज हैं। समिति का कहना है कि, रांची जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला से जय नगर के लिए ना चला कर रांची से जय नगर के लिए चलाई जाए। समिति का कहना है कि, यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। वही रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि, जिस दिन की ट्रेन की शुरुआत की जाएगी तो यह जय पुर से राउरकेला तक जाएगी और फिर राउरकेला से रांची होते हुए वापस आएगी।

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...