U-16 Boy Broke Sachin Tendulkar'S Record
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को काफी समय पहले अलविदा कह चुके हैं। मगर उनके द्वारा स्थापित किए गए कई रिकॉर्ड आज भी जस के तस हैं। पिछले डेढ़ दशक में कई युवा खिलाड़ी और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया, लेकिन कोई भी सचिन की बरबरी नहीं कर पाया। हालांकि, अब एक नौजवान क्रिकेटर ने अंडर 16 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा कीर्तिमान धवस्त कर दिया है।

इस युवा खिलाड़ी ने मचाया धमाल

Ayush Shinde
Ayush Shinde

महाराष्ट्र में खेले जाने वाले प्रसिद्ध हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में एक युवा खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए पूरी क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। आपको बता दें कि यह वही हैरिस शील्ड टूर्नामेंट है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को टीम इंडिया में जगह मिली थी। सचिन के अलावा पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भी यहां दमदार पारियां खेल चुके हैं। इसी क्रम में अब ताजा नाम आयुष शिंदे का सामने आया है।

यह भी पढ़ें: कोहली-स्मिथ, मंकीगेट और पंत की Babysitting तक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 बड़े कांड जिन्होंने लूटी महफिल

आयुष शिंदे ने मचाया धमाल

Ayush Shinde
Ayush Shinde

आपको बता दें कि हैरिस शील्ड टूर्नामेंट अंडर 16 टूर्नामेंट है। यहां आयुष शिंदे ने 419 रन बनाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। वे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर बन गए हैं। उनसे आगे केवल सरफराज खान हैं, जिन्होंने 2009 में 12 वर्ष की उम्र में 439 रन बनाए थे। ऐसे में देखना होगा कि क्या आयुष भी टीम इंडिया में जगह हासिल कर पाते हैं या नहीं।

टीम को मिली शानदार जीत

Ayush Shinde
Ayush Shinde

आयुष की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 45 ओवरों में 648 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और विपक्षियों को सस्ते में निपटाकर मुकाबला 464 रनों के बहुत बड़े अंतर से जीता लिया। आयुष ने अपनी पारी के दौरान 152 गेंदों का सामना किया, जिसमें 43 चौके और 24 छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के अग्निवीर को 7 महीने बाद मिलेगा शहीद का दर्जा, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों को दी थी टक्कर

"