U19 WC: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड को धूल चटाकर पहुंची फाइनल में
U19 WC: महिलाओं के खेले जा रहें अंडर 19 विश्वकप (U19 WC) का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला गया। आज खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को धूल चटाई और एक शानदार जीत हासिल करते हुए इस महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम (IND vs NZ) ने इस सेमीफाइनल मैच को 8 विकेट से जीता और एक कमाल की जीत हासिल की हैं और पहले ही अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं।
भारतीय गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। गेंदबाजी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 107 रनों पर रोक दिया। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 107 रन बना पाई। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई.
भारत की तरफ से परशवी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उसके अलावा तितास साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा, और अर्चना देवी ने 1-1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से प्लिमेर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम फिर भी सिर्फ 107 रन बना पाई।
भारतीय टीम ने आसानी से हासिल किया ये लक्ष्य
वहीं, न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए भारतीय टीम को इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। भारत की अनुभवी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बना पाई, लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार फॉर्म में चल रही़ श्वेता सेहरावत ने आज कमाल की पारी खेली। उन्होंने आतिशबाजी करते हुए धमाकेदार नाबाद 61 रनों की पारी खेली और उन्होंने ये पारी सिर्फ 45 गेंदों में खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए।
सौम्या तिवारी ने उनका अच्छा साथ दिया और 22 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए और इस सेमीफाइनल मैच को 8 विकेट से जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मैचों में मिल रहीं हार का सिलसिला टूट गया हैं जिससे भारतीय प्रशंसकों में बेहद खुशी का माहौल हैं। अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विजेता टीम से रविवार को भारत का फाइनल मुकाबला होगा।
यह भी पढ़िये : बड़ी खबर – वेटरन एक्टर अन्नू कपूर की हालत हुई खराब, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती
कभी निकाला था विराट को कप्तानी से, अब सौरव गांगुली ने कोहली को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी