Umesh-Yadav-And-Bhuvneshwar-Kumar-Entered-Team-India-After-Years-In-Ind-Vs-Eng-3Rd-Test-Match

Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। श्रृंखला के पहले मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी, लेकिन रोहित एंड कम्पनी ने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज को 1 – 1 से बराबर कर ली। अब श्रृंखला का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इसके लिए जल्द ही अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की भी इंग्लैंड के खिलाफ शेष मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।

उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी

उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की सालों बाद टीम इंडिया में हुई एंट्री, तीसरे टेस्ट मैच में इन 2 खिलाड़ियों को किया रिप्लेस
Umesh Yadav

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद से ही स्विंग का यह बेताज बादशाह टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसे केवल निराशा हाथ लगी है। वहीं, उमेश यादव भी पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर अब इन दोनों दिग्गजों को वापसी का सुनहरा मौका मिला है।

दरअसल, मुकेश कुमार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए उन्हें भी ब्रेक दिया जा सकता है। इन दोनों के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन

शानदार रहा है दोनों गेंदबाज का प्रदर्शन

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार ने अपने लगभग 11 साल के करियर में 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं, जिसमें उन्होंने 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। इसके अलावा 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 90 विकेट झटके हैं। भुवी ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधत्व किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21 टेस्ट मैचों में 63 सफलताएं हासिल की हैं।

उमेश यादव की बात करें तो उन्होंने टेस्ट प्रारूप में साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। वहीं, आखिरी टेस्ट उन्होंने पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में खेला था। उमेश ने अपने करियर में खेले कुल 57 टेस्ट मैचों में 30.95 की औसत से 170 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"