VIDEO: उमेश यादव के छक्के पर खुशी से उछले कोहली, तो रोहित रह गए दंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इंदौर टेस्ट मैच का पहला दिन है। टीम इंडिया पहले दिन खेलते हुए केवल 109 रन पर आलआउट हो गई है। इस मैच में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे तमाम धुरंधर क्रीज पर टिक नहीं पाए थे। वहीं 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव (Umesh Yadav) ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने अपनी छोटी सी बल्लेबाजी से फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
टर्न लेती पिच पर मचाया कोहराम

भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी गेंद से तो विपक्षी टीम को अक्सर परेशान करते ही हैं। लेकिन, आज के मैच में उन्होंने बल्लेबाजी की भी शानदार कला दिखाई। उमेश यादव ने पारी के 31वें ओवर में आते ही शॉट मारना चाहा था और फिर ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपने शॉट से सामने वाली टीम के गेंदबाज को भी हैरान कर दिया।
दरअसर टॉड मर्फी ने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर डाली थी। इस पर उमेश यादव (Umesh Yadav) नीचे झुके और फिर अपना घुटना टेककर एक शानदार शॉट खेल दिया। यह शॉट इतना जबरदस्त था कि इसे देखकर फैंस के साथ-साथ विराट कोहली का भी मुंह खुला का खुला ही रह गया। वहीं इस दौरान मैदान में मौजूद दर्शकों में भी एक तगड़ी उमंग भर गई। उमेश ने टर्न लेती पिच पर भी शानदार 6,6,4 रन बटोर कर सबको खुश होने का मौका दे दिया। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।
अपना विकेट नहीं बचा सके उमेश

आपको बताते चलें कि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी इस छोटी और असरदार पारी में 1 चौका भी लगाया और उन्होंने इस दौरान 13 गेंद में 17 रन बनाकर भारतीय टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमैन (Matthew Kuhnemann) पारी का 33वां ओवर डाल रहे थे। वहीं इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने उमेश यादव का शिकार किया। गेंद टप्पा लेकर आई और बहुत नीची रह गई, जिस पर उमेश यादव चकमा खा गया और अंपायर ने उनको LBW आउट करार दे दिया।
देखें वीडियो _
King reaction on yadav's six pic.twitter.com/HCkwlRFz27
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: मर्फी के चक्रव्यूह में एक बार फिर फंसे विराट कोहली, रिव्यू भी न आया काम, मुश्किल समय में गंवा बैठे अपना अहम विकेट