टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था। वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके अलावा वे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। भारत में मौके नहीं मिलते देख अब उमेश ने दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। जी हां, उमेश यादव अब भारत की जगह इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
एसेक्स के साथ हुआ उमेश का करार

टीम इंडिया तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने काउंटी चैम्पियनशिप 2023 के बचे हुए सीजन के लिए डिविजन वन इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स के साथ करार किया है। वे न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल की जगह लेंगे। उमेश यादव एसेक्स के साथ इस सीजन जुड़ने वाले दूसरे एक्टिव विदेशी खिलाड़ी होंगे। दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर इस सत्र एसेक्स के लिए खेलने वाले पहले सक्रिय विदेशी खिलाड़ी थे। उमेश एसेक्स के लिए मिडिलिसेक्स, हैंपशर और नार्थम्पटनशर के खिलाफ बचे हुए तीन मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल
काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं उमेश यादव

उमेश यादव (Umesh Yadav) एसेक्स के साथ जुड़कर काफी खुश हैं और वे काउंटी क्रिकेट में अपना योगदान देना चाहते हैं। एसेक्स द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ के अनुसार उमेश ने कहा, ”मैं एसेक्स से जुड़कर काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम की सफलता में अहम योगदान दे पाऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा, ”पिछले सत्र मैंने मिडिलसेक्स के लिए खेलने का आनंद उठाया था और यह अच्छी वापसी होगी। फिर से इन परिस्थितियों में खेलकर खुद की परीक्षा लेना अच्छा होगा।”
आपको बता दें कि उमेश का यह दूसरा काउंटी सीजन होगा। पिछले सीजन डिवीजन टू में उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए खेला था और चार विकेट झटके थे। हालांकि, सिर्फ तीन मैच खेलने के बाद वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
ऐसा रहा है टीम इंडिया में करियर

35 साल के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं। इनमें से 170 टेस्ट में, 106 वनडे में और 12 टी20 प्रारूप में लिए गए। इसके अलावा भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। मगर अब बेहद कम गुंजाइश है कि चयनकर्ता उमेश यादव को वापस टीम में शामिल करें। ऐसे में यादव अपने करियर को दूसरी दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…