Umesh Yadav: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव वाइट बॉल क्रिकेट से पहले ही दूर चल रहे थे। मगर अब टेस्ट प्रारूप से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है। उन्हें इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति पिछले कुछ समय से युवा खिलाड़ियों को अधिक वरीयता देने के लिए उमेश यादव को लगातार नजरअंदाज कर रही है। मगर अब उमेश यादव (Umesh Yadav) से सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक चयनकर्ता पर अपना निशाना साधा है।
Umesh Yadav ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना
दरअसल, शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के ऐलान किया गया, जिसमें अपना नाम नहीं देख कर उमेश यादव काफी दुखी हुए। शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए चयनकर्ताओं पर निशाना साधा।
उमेश ने लिखा, “किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती है।”
36 साल के उमेश यादव (Umesh Yadav) इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और विदर्भ के लिए अच्छा प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने रणजी के जारी सीजन में खेले 4 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा
शानदार रहा है Umesh Yadav का करियर
उमेश यादव ने टीम इंडिया (Team India) का अब तक 57 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 30.95 की औसत से 170 विकेट झटके हैं। इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इससे पहले उमेश को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नजरअंदाज कर दिया गया था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
टेस्ट के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 75 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 106 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, भारत के लिए खेले 9 टी20 मुकाबलों में उमेश को 12 सफलताएं मिली हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव