Rohit sharma:मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच मंगलवार की रात बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 5 रनों से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 177 रन बनाए थे और जवाब में मुंबई की टीम 172 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके सलामी बल्लेबाज बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी मुकाबले में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक जब आउट हुए तब उस पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल डिकॉक के आउट होने के दौरान रोहित शर्मा अंपायर से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे थे।
मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में मिली मात
मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल के समीकरण बेहद रोमांचक हो गए हैं। इस मुकाबले में मिली हार के बाद मुंबई की राह प्लेऑफ के लिए बेहद कठिन हो गई है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से अपनी टीम को शुरुआत दी थी वह काबिले तारीफ थी। इस दवाब भरे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit sharma)की कई प्रतिक्रिया भी लोगों को देखने को मिली जिसमें सबसे मजेदार प्रतिक्रिया थी उनकी क्विंटन डिकॉक के आउट होने पर जो उन्होंने अंपायर को देख कर दी थी।
रोहित शर्मा अंपायर से नाखुश आए नजर
रोहित शर्मा ऐसे कप्तान है जो मैदान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही नजारा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मुकाबले में जब पियूष चावला की गेंद पर डिकॉक आउट हुए तब रोहित अंपायर पर गुस्सा हो गए। दरअसल पीयूष चावला की गुगली गेंद को क्विंटन डिकॉक ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाए और ईशान किशन को कैच थमा बैठे हैं।
ईशान की अपील के बाद भी अंपायर ने जब अपनी उंगली नहीं उठाई तब रोहित शर्मा(Rohit sharma)अंपायर के ऊपर गुस्से में देखते नजर आए। लेकिन उसके तुरंत बाद जब अंपायर ने डिकॉक आउट करार दिया तब रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई। रोहित शर्मा की इस प्रतिक्रिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अंपायर से नाखुश नजर आए रोहित देखे वीडियो
अंपायर ने की बेईमानी पर चिल्लाए रोहित शर्मा, तो दिया आउट pic.twitter.com/DDx653fJdS
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 16, 2023