Video: Ms Dhoni रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक
VIDEO: Ms dhoni रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक

Ms dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविवार की रात हुए मुकाबले में कोलकाता को 49 रनों से एकतरफा मुकाबले में मात दे दी। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान ने चेन्नई की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। 236 रनों के लक्ष्य के जवाब में कभी भी कोलकाता की टीम टक्कर नहीं दे सकी और 20 ओवरों में 186 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में धोनी (Ms dhoni) ने शानदार कप्तानी की और एक ऐसा रिव्यू लिया जिसकी वजह से अंपायर नितिन मेनन का सभी लोग मजाक बनाते नजर आए।

धोनी ने विकेट के पीछे से लिया शानदार रिव्यू

Video: Ms Dhoni रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक
Video: Ms Dhoni रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा कर सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम टेबल टॉप पर हो गई है। इस मुकाबले में धोनी (Ms dhoni) भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन विकेट के पीछे से उन्होंने एक बार फिर से अपना धोनी रिव्यू सिस्टम का ऐसा जादू चलाया कि सभी लोग उनके दीवाने हो गए। अपने रिव्यू के बाद धोनी अंपायर नितिन मेनन के फैसले का मजाक बनाते नजर आए। धोनी का यह रिव्यू सिस्टम कोलकाता के 18वे ओवर में देखने को मिला जब उनके शानदार रिव्यू से नितिन मेनन का चेहरा उतर गया।

VIDEO: जीत के बाद मोहित शर्मा से जा लिपटे पांड्या, ली सुकून की सांस, LSG को हराने के बाद गुजरात ने मनाया जमकर जश्न

नितिन मेनन के फैसले को धोनी ने ठहराया गलत

Video: Ms Dhoni रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक
Video: Ms Dhoni रिव्यू सिस्टम के आगे एक बार फिर से अंपायर हुए फेल, दो बार हुई गलती तो थाला ने उड़ाया मजाक

महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग की पूरी दुनिया कायल है और क्यों उन्हें सबसे विश्वसनीय विकेटकीपर कहा जाता है। इसका नजारा कोलकाता के मुकाबले में भी देखने को मिला जब कोलकाता की पारी के 18वे ओवर में तुषार देशपांडे गेंदबाजी करने के लिए आए। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने डेविड वीजा को फेंकी और गेंद को खेलने के चक्कर में डेविड वीजा के पिछले पैड पर वह गेंद लगी जिसके बाद चेन्नई के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और नितिन मेनन ने इस फैसले को नॉट आउट करार दिया।

नितिन के इस फैसले के तुरंत बाद धोनी (Ms dhoni) ने विकेट के पीछे से रिव्यू का इशारा किया और रिप्ले में यह साफ देखा गया कि डेविड वीजा साफ रूप से एलबीडब्ल्यू आउट है जिसके बाद धोनी ने जोरों से ताली बजा कर अपने रिव्यू को सफल होने की खुशी जताई वहीं नितिन का चेहरा इसको देखने के बाद उतर गया।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी, गेल-डीविलियर्स को भी दी मात