Umran malik:आईपीएल के 16वें संस्करण में 9 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए जिसमें रात वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स से मुकाबला करती नजर आ रही थी। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने शानदार तरीके से जीत दर्ज करते हुए इस आईपीएल में अपनी पहली जीत हासिल की। हैदराबाद की जीत में अहम योगदान रहा उसके तेज गेंदबाजों का जिन्होंने पहले ओवर से ही पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
इसी मुकाबले में रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक ने ऐसी गेंद डाली जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। आइए दिखाते है वीडियो में कैसे उमरान मलिक ने अपनी शानदार गति से बल्लेबाज को ऐसा बोल्ड मारा कि गिल्लियां 5 फूट दूरी पर जाकर गिरी।
उमरान मलिक की रफ्तार का नहीं था पंजाब के बल्लेबाजों के पास जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे दिग्गज युवा गेंदबाज आ गए हैं जो अपनी रफ्तार से लोगों को खूब प्रभावित करते हैं और कुछ ऐसे ही गेंदबाजों में उमरान मलिक का नाम शामिल होता है जिन्होंने इस आईपीएल में भी अपनी गति से ऐसा हाहाकार मचाया है कि बल्लेबाज उनकी गेंदों का सामना करने से भी डरते हैं। पंजाब के खिलाफ के मुकाबले में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए उमरान मलिक आए और उनके सामने पंजाब के हरप्रीत बल्लेबाजी कर रहे थे। वीडियो में देखिए कैसे उमरान मलिक की 148 की गति वाली गेंद का हरप्रीत के पास कोई जवाब नहीं था।
उमरान मालिक ने 148 की गति से मारा बोल्ड देखें वीडियो
148 की स्पीड़ से उमरना मलिक ने किया हरप्रीत को क्लीन बोल्ड pic.twitter.com/3oq5PV3E2Z
— LUCKY SINGH (@LokeshS30714400) April 9, 2023
उमरान मलिक को आखिर क्यों भारत का सबसे तेज रफ्तार वाला गेंदबाज कहा जाता है यह उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में साबित करके दिखा दिया जब 12वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए वह आए। इस ओवर में उन्होंने हरप्रीत बराड़ को जिस गेंद पर बोल्ड मारा उसकी रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विकेट से लगने के बाद गिल्लियां 5 फीट की दूरी पर जाकर गिरी जिसे देखकर मैदान में आए सभी दर्शक खुशी से झूम उठे वहीं बल्लेबाज हरप्रीत साफ रूप से ऐसे नजर आ रहे थे जैसे उन्हें गेंद नजर ही नहीं आई।
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: शिखर धवन ने ऋतुराज से छीनी ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप के लिए चहल-राशिद में छिड़ी जंग, देखिए टॉप-5 की लिस्ट