USA vs UAE: भारत से कोसों दूर नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर प्लेऑफ 2023 के एक मैच में यूएसए ने यूएई (USA vs UAE) को हरा दिया है। इस मैच में यूएई की टीम ने अमेरिका को 280 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अमेरिका (USA) ने 6 बॉल शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। यूएसए ने अपने ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुई जीत हासिल की है। अमेरिका की जीत के हीरो भारतीय मूल के 18 साल के सैतजा मुक्कमल्ला (Saitja Mukkamalla) रहे। जिन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।
भारतीय मूल के क्रिकेटर ने ठोका शतक

USA vs UAE: आपको बताते चलें कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सैतजा मुक्कमल्ला (Saitja Mukkamalla) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 114 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन ठोके। अपनी इस पारी में मुक्कमल्ला ने 11 चौके भी जड़े। मुक्कमल्ला अमेरिका के लिए वनडे मैचों में सबसे कम उम्र (18 साल 355 दिन) में सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। सैतजा आने वाली 9 अप्रैल को 19 साल के होने वाले हैं।
USA vs UAE: जानकारी देते चलें कि इस मैच में केवल एक भारतीय मूल के क्रिकेटर का बल्ला नहीं चला, बल्कि यूएई की टीम से भी एक युवा बल्लेबाज ने कमाल कर दिखाया। इस क्रिकेटर का नाम वृतिया अराविंद (Vriitya Aravind) है। अराविंद भी टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और टीम के लिए 57 रनों का योगदान दिया।
मैच का हाल

यूएसए और यूएई (USA vs UAE) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर प्लेऑफ के इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। खराब शुरुआत के कारण यूएई ने 100 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, बाद में आसिफ खान ने पारी को संभाला और लास्ट तक टीम का स्कोर 279 रनों तक पहुंचा दिया। अमेरिका की टीम ने संभली हुई शुरुआत की तथा 25 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर टीम ने 127 रन बना लिए थे। सैतजा के शतक के बाद भी एक पल के लिए लगा था की यूएई मैच में वापसी करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम ने ये मैच 5 विकेट से गवां दिया।
इसे भी पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी आज 22 रन बनाते ही बनाएंगे महा रिकॉर्ड, बनेंगे पहले खिलाड़ी
बिना IPL खेले ही मोटी कमाई करते हैं नेट बॉलर, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग