Video: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल रविवार (02 अप्रैल 2023) को पाँचवाँ मैच खेला गया। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें एक दुसर के आमने सामने थे। इस मैच में RCB ने बाजी मार ली, वहीं मुंबई की टीम इस मैच को 8 विकेट से हार गई। इस मैच में मुंबई के हार का कारण उनके बल्लेबाज रहे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे पहले है। वहीं उनको लेकर मैदान में दर्शकों ने एक बार फिर से वड़ा पाव के नारे लगाए, जिसका वीडियो भी अब इस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

रोहित को लेकर लगे वड़ा पाव के नारे

Video: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस के फैंस को हमेशा ही हर मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उम्मीदें रहती हैं। लेकिन, RCB के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने केवल 1 रन बनाया और तकरीबन 10 गेंदें भी बर्बाद कर दी। जिसके बाद उनके फैंस रोहित से काफी नाराज भी हो गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर तो विरोध किया ही, लेकिन मैदान में भी रोहित के खिलाफ नारे बाजी की।

इसमें दर्शकों ने भी पूरा रोल अदा किया। मैच के दौरान एक बार फिर से दर्शकों ने रोहित को लेकर वड़ा पाव के नारे लगाए। वहीं इन नारों के बीच रोहित को भी फिर शर्मिंदगी उठानी पड़ी। फैंस ने स्टेडियम में दर्शक बलकोनी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए वड़ा पाव, वड़ा पाव, वड़ा पाव चिल्लाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

मैच में मुंबई की हुई हार

Video: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल

आपको बताते चलें कि मुंबई कल के मैच को 8 विकेट से हार गई। जिस एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई के बल्लेबाज आउट हो गए थे, वहीं पर विराट कोहली और पलेसिस ने मिलकर बिना किसी विकेट को खोकर 148 रन बना लिए। मुंबई की ओर गेंदबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों ने रन कुटाए। अरशद खान ने मात्र 2.2 ओवर में 28 रन दिए, तो वहीं जोफरा आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन दिए। कैमरून ग्रीन ने तो 2 ओवर में ही 30 रन कुटा लिए, जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3 ओवर में 37 रन कुटा लिए। वहीं रितिक शौकीन ने तो 1 ही ओवर 17 रन खा लिए।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:-

“मैं इससे भी ज्यादा ..” 4 विकेट लेने के बाद घमंड में आए युजवेंद्र चहल, खुद को बताया IPL का महान खिलाड़ी

संजू सैमसन ने दिखाई दरियादिली, खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को हैदराबाद पर जीत का श्रेय

"