आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मचाएंगे धमाल

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास में किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है, जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा है। नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई। राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा। इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि ये खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकता है।

टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू!

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

आपको बता दें, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) घरेलू क्रिकेट में बिहार की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रनों की जबरदस्त पारी, चेन्नई में खेली थी। जिसके कारण वह लाइमलाइट में आ गए। और यही वजह मानी जा रही है कि उन्हें ऑक्शन में खरीदार मिल गया। उनके जबरदस्त रिकॉर्ड को देखते हुए ही माना जा रहा है कि वे जल्द ही भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना लेंगे।

रणजी में भी कर चुके है डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

वैभव (Vaibhav Suryavanshi) वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में महज 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। वह ऐसा करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन बेहद कम उम्र में रणजी क्रिकेट में बड़ा नाम बन गए थे और भारत की युवा टीम में भी जगह बनाई थी।

Vaibhav Suryavanshi क्रिकेट करियर

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले और एक टी 20 मैच खेल लिए हैं। आपको बता दें, उन्होंने इसी साल यानी 2024 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। फर्स्ट क्लास की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन बना लिए हैं और 2 पारियों में बॉलिंग करते हुए 1 विकेट भी चटकाया है। इसके अलावा उन्होंने 1 टी20 मैच खेला, जिसमें 13 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ खत्म होगा इन 3 दिग्गजों का करियर, उम्र और फॉर्म दोनों ने छोड़ा साथ, जबरदस्ती दिलाया जाएगा संन्यास