Valentines Day: फरवरी का महीना यानी प्यार का महीना। यह महीना प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है। इस महीने में वैलेंटाइन वीक भी खाता है। जिसमें कपल एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और इसे अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यदि आपने वैलेंटाइन डे (Valentine Day) या वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया तो आपको जेल की हवा में खानी पड़ सकती है चलिए जानते हैं उन देशों के बारे में।
इन देशों में नहीं मना सकते Valentine Day
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो चुका है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के साथ खत्म होता है। इस वीक में कपल्स रोज डे, प्रॉमिस डे, हग डे और टेडी डे जैसे कई दिन मनाते हैं। सभी का इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद प्यार का इजहार करना होता है। हालांकि कुछ देशों में इसे धर्म के खिलाफ माना जाता है,जिसके चलते वहां इसे सेलिब्रेट करने पर भी पाबंदी है।
मलेशिया
मलेशिया में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाने पर बैन है। साल 2005 में इस्लामिक देश मलेशिया में इसे नहीं मनाने को लेकर फतवा जारी किया गया था। इसके पीछे का कारण बताया गया कि 14 फरवरी को युवाओं की बर्बादी और नैतिक पतन के प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। कई कपल्स इस देश में इसे मनाने के तरीके ढूंढते हैं, जिसके चलते अपने प्यार का इजहार करने वाले कई कपल्स को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
ईरान
ईरान में 2010 में वैलेंटाइन डे मनाने पर आधिकारिक रूप से बैन लगा दिया गया था. सरकार नेे वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को पतन की तरफ ले जाने वाला माना था. यहां सरकार इतनी सख्त है कि वैलेंटाइन से संबंधित गिफ्ट भी बैन करके रखे हैं. वहीं यदि यहां कपल साथ में डांस करता हुआ भी मिल जाता है तो उसे जेल की सजा दी जा सकती है।
उज्बेकिस्तान
जैविक उज़्बेकिस्तान को साल 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिली थी। इस देश में 2012 तक वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट किया जाता था। इसी साल यहां के शिक्षा मंत्रालय के ज्ञान और मूल्यों का प्रचार देखने वाले विभाग ने इसे बैन करने का फैसला किया। जिसके बाद से यहां 14 फरवरी को उज्बेकिस्तान के हीरो बाबर का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान में एक नागरिक ने 2018 में वैलेंटाइन डे के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की थी और कहां था कि पर वैलेंटाइन डे (Valentine Day) इस्लामिक शिक्षा के खिलाफ है। इसके बाद वहां कोर्ट ने इस पर बेन लगा दिया।
सऊदी अरब
सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) नहीं मनाया जाता था। यहां मान्यता थी कि वैलेंटाइन डे पर जो भी होता है वो इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ है। ऐसे में दुकानदार भी इससे जुड़ा सामान नहीं बेचते थे, हालांकि, पिछले कुछ समय में यहां कुछ जगहो पर इसे सेलिब्रेट किया जाने लगा है।
ये भी पढ़ें: काले जादू के लिए फेमस है भारत का ये गांव, एक बार चले गए तो वापस आना है मुश्किल