Venkatesh-Prasad-Lashed-Out-At-Team-India-After-The-Humiliating-Defeat-Against-The-West-Indies

सोमवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन शायद उनके बल्लेबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे। तभी तो ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े – बड़े नामों से सुसज्जित नीली जर्सी वाली टीम निर्धारित 20 ओवरों में 152/7 का स्कोर बना पाई। जवाब में मेजबानों ने 18.5 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) टीम इंडिया के इस ख़राब प्रदर्शन से बेहद निराश हैं और उन्होंने खिलाड़ियों की काबिलियत पर ही प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है। प्रसाद का कहना है कि मैच जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने इच्छा शक्ति नहीं दिखाई।

वेंकटेश प्रसाद ने लगाई भारतीय खिलाड़ियों को लताड़

'जीतने की भूख और ललक नहीं है..' वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी हार के बाद वेंकटेश प्रसाद का फूटा गुस्सा, हार्दिक समेत टीम को लगाई फटकार 

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद सामान्य रहा। उनका कहना है कि आईपीएल खेलने के बावजूद हमारे खिलाड़ियों ने कुछ नहीं सीखा और 2007 के बाद से 7 टी20 विश्व कप हुए, जिनमें से हम एक भी नहीं जीत सके। इससे पता चलता है कि गड़बड़ी कहीं न कहीं खिलाड़ियों की इच्छाशक्ति में है। प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद औसत रहा है। 2007 टी20 विश्व कप के बाद आईपीएल शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद भी हमारे हाथ अगले 7 टी20 विश्व कप में खाली रहे, फाइनल में भी हम सिर्फ एक बार ही पहुंच सके। खिलाड़ियों में जीतने की भूख और ललक अधिक होनी चाहिए। “

यह भी पढ़ें: ईशान किशन में आई एमएस धोनी की आत्मा, पलक झपकते ही बल्लेबाज की बिखेरी गिल्लियां , वायरल हुआ VIDEO 

7 सालों में पहली बार इस तरह हारा भारत

'जीतने की भूख और ललक नहीं है..' वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी हार के बाद वेंकटेश प्रसाद का फूटा गुस्सा, हार्दिक समेत टीम को लगाई फटकार 

आपको बता दें कि 7 वर्षों के बाद भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच हार है। इससे पहले आखिरी बार 2016 में नीली जर्सी वाली को कैरेबियाई टीम ने लगातार दो मैचों में हराया था। वहीं, 2006 के बाद ऐसा पहला मौका है, जब भारत ने वेस्टइंडीज दौरे में तीन मुकाबले हारे हैं। दो टी20 आई से पहले मेजबानों ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी जीत हासिल की थी। हालांकि, भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें: “हमने तो नहीं कहा था बच्चे लाओ..”, एशिया कप 2023 में भारत को रौंदने के बाद कप्तान का बड़बोला बयान, टीम इंडिया कर दी फजीहत

"