दुनिया में अगर क्रिकेट सबसे ज्यादा कहीं खेली और देखी जाती है तो वो है भारत। यहां बच्चे से लेकर बूढ़े भी इस खेल के दीवाने हैं। यही वजह है कि यहां युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कभी कोई कमी नहीं होती। इसके अलावा जब से यहां इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की शुरुआत हुई है, क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला है। भारत की देखा-देखी अब दुनिया के हर छोटे-बड़े देश में क्रिकेट की कोई न कोई लीग खेली जाती है। सबसे अमीर बोर्ड में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ही नाम है। हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के मीडिया राइट्स की नीलामी हुई जिसे वायाकॉम 18 (Viacom 18) ने अपने नाम कर लिया।
वायाकॉम 18 ने खरीदे बीसीसीआई के मीडिया अधिकार

बीसीसीआई (BCCI) ने सितंबर 2023 से लेकर मार्च 2028 के लिए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकारों के लिए आमंत्रण (ITT) जारी किया था। प्रक्रिया के भाग के रूप में, 31 अगस्त, 2023 को एक ई-नीलामी आयोजित की गई थी, जिसमें मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगाने वालों का निर्धारण करने के लिए सभी पात्र बोलीदाताओं को भाग लेने की अनुमति दी गई थी। वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक 5,963 करोड़ रुपये के मूल्य पर मीडिया अधिकार हासिल किए हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष व सेक्रेटरी ने अपना बयान जारी किया

वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सितंबर 2023 से मार्च 2028 तक के लिए भारत के घरेलू व अंतराष्ट्रीय मैचों को प्रसारित करने के अधिकार खरीद लिए हैं। उन्होंने 5,963 करोड़ की भारी कीमत चुकाकर इसे हासिल किए। इसका मतलब है कि अब टीम इंडिया के सभी घरेलू व अंतराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण आने वाले समय से जियो सिनेमा व स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इस खास मौके पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी व बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी जय शाह का क्या कहना था, आइए जानते हैं।
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी: “हाल ही में बीसीसीआई की ई-नीलामी ने भारत में क्रिकेट की ताकत को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है। भारतीय क्रिकेट की उल्लेखनीय यात्रा, वैश्विक खेल क्षेत्र में इसकी जबरदस्त वृद्धि, इसकी सफलता का श्रेय लोगों द्वारा बीसीसीआई नेतृत्व और इसके समर्पित कार्यबल पर दिए गए अटूट विश्वास को जाता है। हमारे क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर प्रत्येक हितधारक के दृढ़ समर्थन और सहयोग के साथ, मुझे विश्वास है कि हम ब्रांड बीसीसीआई को वैश्विक खेल मंच पर अज्ञात क्षेत्रों में आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।”
बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी जय शाह: “ब्रांड बीसीसीआई की उल्लेखनीय वृद्धि को देखकर मुझे बेहद खुशी और गर्व की गहरी अनुभूति हो रही है। आज की ई-नीलामी ने बीसीसीआई को प्रति मैच मीडिया अधिकारों के मूल्यांकन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा दिया है, जो हमारी यात्रा में एक बड़ी प्रगति है। इस प्रक्रिया में, हमने पारदर्शिता और निष्पक्षता के सिद्धांतों को दृढ़ता से बरकरार रखा है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी हितधारकों के साथ समान व्यवहार किया जाए। मैं ई-नीलामी में सफल होने के लिए Viacom18 को हार्दिक बधाई देता हूं, और भाग लेने वाले सभी बोलीदाताओं के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं इस प्रक्रिया में। उनकी भागीदारी भारतीय क्रिकेट में उद्योग के विश्वास को रेखांकित करती है। मैं हमारे प्रति उनके विश्वास और भरोसे को मजबूत करने में बाजार ताकतों की भूमिका को भी स्वीकार करना चाहता हूं।
राहुल द्रविड़ ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर अपने चेले को दी एशिया कप 2023 में एंट्री