Virat Kohli: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा लगातार सवालों के कटघरे में हैं. अब सौरव गांगुली ने इस सिलसिले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दे डाली है. टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान का बचाव करते हुए वो कुछ ऐसा भी बोल गए जो शायद फैंस को भी रास ना आए. रोहित शर्मा की गलतियों पर पर्दा डालते हुए उन्होंने किंग कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी.
विराट कोहली के खिलाफ फिर दादा ने निकाली भड़ास
दरअसल सौरव गांगुली ने हाल ही में मिली डब्ल्यूटीसी में हार के बारे में बात करते हैं जनवरी 2022 में खेली गई साउथ अफ्रीका श्रृंखला का जिक्र किया. उनका कहना था कि इस सीरीज के अंत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित सबसे बेहतरीन कप्तान थे.
इस बारे में उन्होंने जाने माने पत्रकार विक्रांत गुप्ता के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा, “रोहित अभी भी टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. उन्होंने पांच आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया. जिसे जीतना इतना आसान नहीं है विराट.” इस दौरान दादा ने इंटरव्यू ले रहे पत्रकार विक्रांत गुप्ता को उनके सही नाम से पुकारा.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 18, 2023
साल 2021 में दोनों के बीच हुआ था विवाद
सौरव गांगुली ने भले ही अपनी गलती तुरंत सुधार ली. लेकिन इससे एक बात साफ जाहिर हो गया कि वो क्या कहने की कोशिश कर रहे थें. बता दें कि दादा और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच साल 2021 से विवाद चल रहा है. इस दौरान भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने अचानक से सीमित ओवर फॉर्मेट वाले मैच की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
कप्तानी छोड़ने के दौरान किंग कोहली का कहना था कि उन्होंने इस बारे में किसी से कोई बातचीत नहीं की थी. जबकि उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि इस बारे में वो दिग्गज के संपर्क में थे और उन्हें कप्तानी छोड़ने से इनकार भी किया था.
एक बार भी आरसीबी को खिताब नहीं जिता सके हैं Virat Kohli
बता दें कि आईपीएल 2008 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल नहीं जीत सकी है. वह 3 बार फाइनल मुकाबले में पहुंच कर हार चुके हैं. साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने, साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने तो वहीं साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें फाइनल मुकाबले में मात दी है.