अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जब अर्धशतक जड़ था यह यह अर्धशतक भी अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) के कारण विवादों में घिर गया। हालाँकि, बाद में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की इस मामले में जीत हुई और उन्होंने बल्ला हवा में लहराया। वहीं इस बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें विराट कोहली अंपायर नितिन मेनन पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नितिन मेनन पर भड़के विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय फैंस के दिलों पर राज करते हैं और हो भी क्यों ना, उन्होंने आखिरकार 1205 दिनों के बाद टेस्ट में अपना शतक जो बनाया है। लेकिन, बल्लेबाजी के अलावा भी कोहली का एक रूप है जो फैंस को बहुत दीवाना बनाता है। उनका मैदान के बीच गुस्से और मस्ती भरा अंदाज हमेशा से ही फैंस को आकर्षित करता आया है।
इसी कड़ी में विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर नितिन मेनन पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल ये वीडियो उस पल का जब अंपायर नितिन मेनन पर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैड को नोट आउट दे दिया और अंपायर कॉल के तहत उन्हें जीवन दान मिल गया। जिसके बाद विराट कोहली कहते हैं कि मैं होता तो आउट दे देता! कोहली के इस बयान के बाद अंपायर भी एक थम दिखाकर मुसकुराते हैं।
मैच में हो चुकी है एक बार भिड़ंत

आपको बताते चलें कि इस मैच में एक बार पहले भी अंपायर नितिन मेनन के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की भिड़ंत हो चुकी है। दरअसल 93वें ओवर में विराट कोहली जब 48 रन पर थे। तब दो रन भागकर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने विराट कोहली के लिए तालियां बाजनी भी शुरू कर दी थी। वहीं इसी बीच अंपायर नितिन मेनन को कोहली द्वारा शॉर्ट रन लेने का संदेह हुआ। उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद ली। बड़ी स्क्रीन पर देखने पर यह पता चला कि विराट कोहली के बल्ले का कुछ हिस्सा लाइन के भीतर आया था। जिसके बाद इसको अर्धशतक करार दिया गया।
ये देखिए वीडियो:-
🤣🤣🤣#ViratKohli pic.twitter.com/gTGcNVdTHy
— sarcasm🇮🇳Sanghi🌈(Jayshah Stan acc) (@Saichowdary014) March 13, 2023