हुए हर बार ट्रोल, लेकिन आज विजय शंकर ने बड़े शॉट्स लगाकर गुजरात टाइटंस को दिलाई धमाकेदार जीत, वीडियो देखें

Vijay Shankar:इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण में 39वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की तरफ से गुरबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए और आखिरी ओवरों में रसेल की तेज पारी की बदौलत कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। इस मुकाबले में उम्मीद थी कि कोलकाता के गेंदबाज जरूर गुजरात के बल्लेबाजों पर लगाम लगाएंगे लेकिन गुजरात के मध्यक्रम के बल्लेबाज विजय शंकर ने ऐसी तूफानी पारी खेली जिसका जवाब कोलकाता के किसी गेंदबाज के पास नहीं था और वह अपनी टीम को जीत दिला कर ही मैदान से वापस लौटे।

विजय शंकर ने लगाया शानदार अर्धशतक

हुए हर बार ट्रोल, लेकिन आज विजय शंकर ने बड़े शॉट्स लगाकर गुजरात टाइटंस को दिलाई धमाकेदार जीत, वीडियो देखें

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब गुजरात की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब ऐसा लग रहा था उसे यह लक्ष्य प्राप्त करने में काफी मुश्किल होगी। हालांकि उसके सलामी बल्लेबाज साहा आज कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन उसके बाद मध्यक्रम में विजय शंकर (Vijay Shankar)बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 24 गेंदों में शानदार 51 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत 13 गेंद शेष रहते गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। गुजरात की इस जीत में उनके गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही साथ में विजय शंकर ने भी शानदार पारी खेली।

6 जीत के साथ टॉप पर पहुंची गुजरात

हुए हर बार ट्रोल, लेकिन आज विजय शंकर ने बड़े शॉट्स लगाकर गुजरात टाइटंस को दिलाई धमाकेदार जीत, वीडियो देखें

कोलकाता के खिलाफ जैसे ही विजय शंकर(Vijay Shankar) की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने जीत दर्ज की है तब इस संस्करण में उसकी छठी जीत हो गई है। आठ मुकाबलों में 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करके अब गुजरात की टीम टॉप पर आ गई है और ऐसा लग रहा है जैसे इस साल भी गुजरात की टीम अपने खिताब का बचाव शानदार तरीके से कर लेगी। विजय शंकर ने अपनी इस शानदार पारी में पांच लंबे छक्के लगाए और मात्र 2 चौके लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात की टीम टॉप पर आ गई है और कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपने इस खिलाड़ी की तूफानी पारी को देख कर पवेलियन में बहुत खुश नजर आ रहे थे।

वीडियो देखें: