Virat Kohli And Ab De Villiers Met In The Stadium Before The Match, Video Of Both Of Them Hugging Went Viral

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज 5 नवंबर 2023 को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है,वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 35 वां जन्मदिन भी मना रहे है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत होने से पहले विराट कोहली अपने आईपीएल टीम आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) से मिलते हुए नजर आयें। जिसका वीडियो सोशल फैंस के बीच बहुत  पसंद किया जा रहा है और फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे है।

एबी डिविलियर्स से मिले Virat Kohli

Virat Kohli An Ab De Villiers
Virat Kohli An Ab De Villiers

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने दोस्त आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए साथ खेलने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से ईडन गार्डन स्टेडियम में मिले।

दोनों की इस मुलाकात का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया ,जिसके बाद से इस वीडियो को फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) एक-दूसरे से बातें करते हुए और गले मिलते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

https://www.instagram.com/reel/CzQdoE9vew8/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

यह भी पढ़े,,पिता के निधन ने तोड़ा, BCCI की साजिश से कप्तानी छोड़ा, कोहली के 35वें जन्मदिन पर जानिए ‘विराट’ कहानी

शानदार लय में नजर आ रहे है विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में नजर आ रहे है,उन्होंने क्रिकेट के मेगा ईवेंट में 7 मैचों की 7 पारियों में 88.40 की औसत से 442 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में क्रमशः 85,55*,16,103*,95,0,88 रन की पारी खेली है। वह इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे और पाकिस्तान के खिलाफ वह केवल 16 रन बना सके थे। जबकी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। यह इस टूर्नामें में इनकी सबसे बड़ी पारी है।

यह भी पढ़े,,‘हमें हार्दिक की जरूरत नहीं..’ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...