Virat Kohli And Rohit Sharma Will Play Domestic Cricket Against Each Other
Virat Kohli and Rohit Sharma

Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को लगभग 40 दिन का ब्रेक मिला है। उन्हें अब सीधा 19 सितम्बर से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, इस गैप में दिलीप ट्रॉफी 2024 खेला जाना है, जिसे बीसीसीआई इस बार अलग अंदाज में आयोजित करवाने की योजना बना रहा है। इतना ही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है।

आमने सामने होंगे विराट – रोहित

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

जोनल आधार पर खेली जाने वाली दिलीप ट्रॉफी को बीसीसीआई इस बार अलग प्रारूप में आयोजित करवाना चाह रहा है। इंडिया A, B, C और D नाम से चार टीमें बनाई जाएंगी, जो ख़िताब के लिए संघर्ष करेंगे। इतना ही नहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो काफी ज्यादा संभावना है कि दोनों अलग – अलग टीम का हिस्सा होंगे और उनका आमना सामना होगा।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के 3 धुंरधर खिलाड़ी, जिनको IPL 2025 में नहीं मिलेगी जगह, कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास

BCCI ने तैयार की योजना

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितम्बर से 22 सितम्बर के बीच कराया जाना है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 19 सितम्बर से शुरू होगी। ऐसे में देखना होगा की विराट और रोहित 5 सितंबर को दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेलेंगे या 12 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे दौर में टीम से जुड़ेंगे।

दलीप ट्रॉफी 2024 आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेली जानी है। मगर इस शहर में कोई एयरपोर्ट नहीं है और स्टार खिलाड़ियों को आने में परेशानी हो सकती है। यही कारण है कि बीसीसीआई अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक राउंड रखने की योजना बना रहा है।

टी20 से ले चुके हैं सन्यांस

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टी20 प्रारूप से सन्यांस की घोषणा कर दी है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। ऐसे में इस साल वे अब केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, क्योंकि भारत को अपनी अगली वनडे श्रृंखला फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है।

यह भी पढ़ें : जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकता है टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा भारतीय जर्सी पहनने का मौका

"