Virat-Kohli-Arrived-To-Visit-Ram-Mandir-In-Team-India'S-Jersey-Video-Went-Viral

Ram Mandir: बीते दिन सोमवाल 22 जनवरी 2024 को यूपी के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदुओं के देवता व पूजनीय श्री राम की झलकी भी दिखाई गई। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मुकेश अंबानी जैसे देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। वहीं क्रिकेट जगत से अगर बात करें तो महान सचिन तेंदुलकर भी वहां मौजूद रहे। और तो और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी राम मंदिर (Ram Mandir) का दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाए और देर रात यहां पहुंचे।

Ram Mandir के दर्शन करने पहुंचे विराट कोहली

Virat Kohli Ram Mandir
Virat Kohli Ram Mandir

22 जनवरी 2024 का दिन भारतीय इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा। इस दिन हिंदुओं के अराध्य देवता श्री राम की अयोध्या में बनाई गई प्रतिमा का भव्य पूजन किया गया। इस दौरान सामान्य जन से लेकर महान हस्तियों को निमंत्रण था कि वो यहां आए और इस शानदार आयोजन का हिस्सा बने। बीती रात टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और भारत के गौरव विराट कोहली (Virat Kohli) अयोध्या में स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) पहुंचे। हालांकि उनके आते ही फैंस के बीच अफरातफरी मच गई। लोग उनके साथ फोट खिंचवाने के लिए बेताब हो गए और आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। हालांकि करीब जाने पर पता चला कि ये स्वयं कोहली नहीं बल्कि उनका बहरूपिया था।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित, विराट की जगह सरफराज हुए शामिल, तो 2 युवाओं को मिला डेब्यू का मौका

सचिन तेंदुलकर समेत ये तमाम क्रिकेटर भी पहुंचे

Sachin Tendulkar Ram Mandir
Sachin Tendulkar Ram Mandir

राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्रिकेट जगत की कई महान शख्सियत पहुंची। इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद के अलावा रवींद्र जडेजा, विराट कोहली शामिल थे। हालांकि कोहली की कोई झलक देखने को नहीं मिली। हां, मगर उनकी गाड़ी वहां दिखी थी। बता दें कि इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी व रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटरों को भी न्योता मिला था। इसके बावजूद वह नहीं आए जिसके चलते उनके तमाम चाहने वालों को काफी निराशा हुई।

श्रीलंका को प्लेट में रखकर दी जीत, रोहित-कोहली समेत 8 अनुभवी खिलाड़ियों की छुट्टी, ODI-T20I के लिए लप्पू टीम इंडिया घोषित

"