Virat Kohli: पिछला साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी खास रहा। भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसका फाइनल खेला गया। कंगारुओं ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हीं में से एक क्रिकेटर को आईसीसी ने पिछले दिनों सम्मानित किया। दरअसल हम बात कर रहे हैं वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला।
Virat Kohli ने चौथी बार जीता ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न डे क्रिकेट के लिजेंड विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछला साल कई वजहों से खास रहा। उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान कई सारे कीर्तिमान स्थापित किए। किंग कोहली के नाम से मशहूर यह धाकड़ क्रिकेटर टूर्नामेंट में सबसे अधिक (765) रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने अपना 50वां एकदिवसीय शतक ठोका। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बैटर बने। कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। आईसीसी ने बीते दिन उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा। बता दें कि उन्हें चौथी बार यह सम्मान प्राप्त हुआ।
आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर का भी बने हिस्सा
विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2023 अच्छा गुजरा। उन्होंने वनडे में 2048 रन ठोके। इसके चलते आईसीसी ने उन्हें ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर के काबिल समझा। विराट ने अन्य कई धाकड़ क्रिकेटर जैसे शुभमन गिल, बाबर आजम, ट्रेविड हेड जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा। इसके अलावा विराट आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर का भी हिस्सा थे। उनके अलावा टीम इंडिया के अन्य पांच क्रिकेटर जैसे- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज व मोहम्मद शमी शामिल थे। यहां भी पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का पत्ता कट गया।