Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बीता रहे है। वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते है। इस बीच विराट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने है। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
Virat Kohli ने बने सबसे ज्यादा टैक्स
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले सेलिब्रिटीज़ में विराट सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले क्रिकेटर बने है। उन्होंने 66 करोड़ रुपये टैक्स के रुपये में दिए है, वहीं शाहरुख खान 92 करोड़ टैक्स देकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज़ बने है।
वहीं उनसे पीछे तमिल अभिनेता विजय थालापति 80 करोड़ रुपये के साथ दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज बने है। जबकि क्रिकेटरों में विराट के बाद एमएस धोनी का नंबर आता है, जिन्होंने 38 करोड़ रुपये टैक्स भरा है, जबकि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 28 करोड़ रुपये टैक्स देने के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला
रोहित शर्मा का नाम लिस्ट से गायब
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज के लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय क्रिकेटर बने है। वहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), एमएस धोनी के साथ हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है लेकिन भारतीय टीम के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम शामिल नहीं है।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टैक्स के रूप में 13 करोड़ रुपये भरे है। जबकि ऋषभ पंत ने भी 10 करोड़ रुपये टैक्स दिए है, वहीं सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये दिए है। इस सूची के मुताबिक वह चौथे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले भारतीय क्रिकेटर है। सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में कियारा आडवाणी, पंकज त्रिपाठी, कपिल शर्मा जैसे हस्तियों का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : भाई कुश ने नहीं होने दी थी सोनाक्षी सिन्हा की ग्रेंड वेडिंग, बताया क्यों लिया ये फैसला, 2 महीने बाद हुआ खुलासा