Virat-Kohli-Broke-This-Big-Record-Of-Sachin-And-Ponting-With-Only-One-Century

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्टार क्रिकेटर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं, उन्होंने अपना एक शतक भी पूरा कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में यह जरूर उनका 29वां शतक था, लेकिन आईसीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उनका यह 76वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने द लेजंड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तथा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है। इसके बाद से हर कोई विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में चर्चा कर रहा है और उनकी बहुत प्रशंसा भी कर रहा है।

इस मामले में सचिन और पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli
Virat Kohli

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने इस मैच को खास बनाते हुए 121 रनों की एक बेहतरीन और यादगार पारी भी खेली। उन्होंने इस पारी के दम पर अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विश्व के सबसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, उनका यह 76वां इंटरनेशनल शतक हो था।

इसी के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले क्रिकेट के भगवान द लेजेंड मास्टर ब्लाटर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम 500 अंतर्राष्ट्रीय मैचों तक केवल 75 और पोंटिंग के नाम केवल 68 शतक ही दर्ज थे। मगर विराट कोहली अब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ आगे निकल आए हैं।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये एक ओर रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर भी बन गए हैं। किंग कोहली ने व्यक्तिगत वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक कुल 12 सेंचुरी ठोंकी है। जबकि इस लिस्ट में पहले स्थान पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavskar) हैं। जिन्होंने इसी टीम के खिलाफ 13 शतक जड़े हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 11 तथा साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 11 शतक जमाए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे हैं, यहाँ से ऐसा भी लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:- मणिपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, अपराधियों के लिए की सजा की मांग  

अजीत अगरकर ने फैंस को दी खुशखबरी, विश्व कप 2023 खेलने जायेंगे शिखर धवन