Virat Kohli: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की चुनौती है। दोनों टीमें बेंगलुरु के विश्व प्रसिद्ध एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आपस में भीड़ रही हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। वहीं आरसीबी की टीम की कप्तानी एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) ही कर रहे हैं। उनकी टीम इस मुकाबले में हरी रंग की जर्सी में उतरी है। लेकिन, टीम को मैच की शुरुआत में ही बहुत बड़ा झटका लग चुका है।
जीरो पर आउट हुए विराट

आपको बताते चलें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को शुरू में ही एक बहुत बड़ा झटका लगा है। यह झटका उनके सलामी बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में लगा है। जी हाँ, विराट कोहली इस मैच में कोई भी खास कमाल तो दूर की बात, अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
दरअसल कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने नियमित साथी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ क्रीज पर उतरे। फैंस को उनसे बहुत ही बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सभी फैंस को निराश कर दिया। पारी की शुरुआत में कोहली के सामने राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने गेंद डाली तो कोहली उसे भांप नहीं पाए और बीट होकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कोहली ने 1 बॉल खेलकर जीरो रन बनाए।
दोनों टीमें ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

गौरतलब है कि विराट कोहली के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से बैटिंग करने क्रीज पर उतरे शाहबाज अहमद भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 4 बॉल खेलकर मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय क्रीज पर मौजूद फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाल रखा है। दोनों धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं।
बैंगलोर की टीम: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, वनिंदु हसरंगा, और विजयकुमार।
राजस्थान की टीम: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
ये देखिए वीडियो:-
First Ball, First Out #viratkohli #IPL2023 pic.twitter.com/CN0U2NObJk
— NGPE Rajsamand (@EmdiPanchayat) April 23, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: नेथन की गलती पर तिलक वर्मा से जा भिड़े सैम कुर्रन, कप्तानी के घमंड में खोया आपा, अंपायर के साथ भी की जमकर लड़ाई