Virat Kohli Can Single Handedly Win The Asia Cup Will Beat Pakistan

जैसे-जैसे तारीख नजदीक बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही फैंस के दिलों में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारत के तमाम बड़े खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं। वहीं इस प्रतियोगिता का सबसे अहम मुकाबले 2 सितंबर 2023 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच में हमेशा की तरह किंग विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड भी अब तक बहुत ही शानदार रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरते हैं। तब वह अपनी विराट शक्तियों को याद कर लेते हैं और दुश्मन को धूल चटाने में एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उनके पिछले रिकॉर्ड्स की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने हर मैच में रोंगटे खड़े कर देने वाली पारी खेली है और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई है। हालिया मैच की बात करें तो 2022 के T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और भारत को विजयी बनाया।

वहीं शुरुआत से देखें तो 2015 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए। 2016 के T20 वर्ल्ड कप मैच में उन्होंने नाबाद 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 77 रनों की अहम पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई। हालांकि उसे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा बने थे, जिन्होंने 140 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान

एशिया कप में विराट कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ जहां 2021 के T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 57 रन बनाए थे, जबकि अन्य टीम फ्लॉप रही और भारत को वह मैच गवना पड़ा। वहीं यदि इस मामले में एशिया कप को अलग से देखें तो उनका यहां भी प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। एशिया कप 2022 के लीग मैच में विराट कोहली ने 35 रनों की खास पारी खेली। इसके अलावा इसी टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले में दोनों टीमें जब आपस में भिड़ी तब भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 60 रनों की जरूरी पारी खेली, हालांकि भारत वह मैच हार गई थी।

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान! गायकवाड़-तिलक-यशस्वी को मिला मौका, ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर