एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान आज 4 सितंबर 2023 को भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप ए का आखिरी लीग मैच खेल रहे हैं। दोनों का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ हुआ। नेपाल ने जहां इस टूर्नामेंट आगाज हार के साथ किया, तो वहीं भारतीय टीम का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अब नेपाल और भारत की टीम में आमने-सामने हैं और टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन तो किया, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की थू-थू होने लगी है।
विराट कोहली ने छोड़ा आसान

आपको बताते चलें कि पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम (Team India) अपने मजबूत बोलिंग लाइन के साथ मैदान में उतरी। वहीं मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंद से नेपाली बल्लेबाज आसिफ को चकमा दिया और उन्होंने शॉर्ट सीधा विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में खेल दिया। लेकिन यहां किंग से एक बहुत बड़ी चूक हो गई और आसान से कैच को उन्होंने ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद सभी फैंस भी हैरान रह गए। यह घटना पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल की है।
यहां गौर करने वाली बात है कि लॉन्ग ऑफ पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरीके से तैयार भी थे, लेकिन जब कैच उनकी झोली में आया तो वह उसे कैरी नहीं कर पाए। कैच छूटने के बाद मोहम्मद सिराज भी काफी नाराज दिखाई दिए। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) भी एक जगह पर खड़े होकर अफसोस व्यक्त करने लगे। लेकिन इस अफसोस का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि उन्होंने नेपाल के एक धाकड़ बल्लेबाज का कैसे छोड़ दिया। जिनका रिकॉर्ड काफी शानदार बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरीके से कैच छोड़ा है। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके इसी ड्रॉप कैच का है, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि क्या उनसे बस एक सीटर को गिरा दिया। यदि रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह होते तो क्या होता? क्रिकेट ट्विटर के तमाम पाखंडी मेरे कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल करते होंगे? लेकिन रोहित शर्मा बनना इतना आसान भी नहीं है। ऐसा लिखकर यूज़र ने इस वीडियो को भी शेयर किया है। मैच की बात करें तो आर्टिकल लिखने तक नेपाल की टीम का स्कोर 9 ओवर में बिना किसी नुकसान 53 रन तक पहुंच चुका है।
ये देखिए वीडियो:-
Did he just drop a sitter? 😭😭😭
What if Rohit Sharma was in Virat Kohli's shoes? The hypocrites of cricket twitter would have gone bonkers trolling my captain.
Being Rohit Sharma ain't that easy…🫠pic.twitter.com/bb0on9nvWF— S. (@pullshotx45) September 4, 2023
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 से पहले संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, तीनों भारत को जीता चुके हैं ढेरों मैच