Virat Kohli:आरसीबी और राजस्थान के बीच आईपीएल का 32वा मुकाबला रविवार को खेला गया जिसमें लगातार दूसरे मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली कप्तानी करते नजर आए। इस मुकाबले में विराट कोहली भले ही बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सके हों लेकिन फील्डिंग और कप्तानी के मामले में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 189 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को सिर्फ 182 रन पर रोक दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली मैदान में पूरे एनर्जी के साथ नजर आ रहे थे और इस मुकाबले में उनका सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी जिनके साथ विराट कोहली ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से सबके सामने रोमांस किया।
आरसीबी ने दर्ज की सीजन में चौथी जीत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने टॉस भले ही हारा हो लेकिन उसके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 189 रन बनाए और बाद में विराट कोहली ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान को 182 रनों पर ही रोक दिया। फाफ डू प्लेसिस लगातार दूसरे मुकाबले में आराम फरमाते नजर आए और इसी कारण से विराट कोहली(Virat Kohli)लगातार शानदार कप्तानी कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 14वें ओवर में ऐसा रोमांटिक काम किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने कैच पकड़ने के बाद अनुष्का को दिया फ्लाइंग किस
विराट कोहली मैदान पर जब भी होते हैं तब हमेशा ही उनका अनोखा अंदाज लोगों को देखने को मिलता रहता है। कुछ ऐसा ही अंदाज विराट कोहली का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी देखने को मिला जब वह अपनी टीम आरसीबी की कप्तानी करते नजर आ रहे थे। राजस्थान की पारी के 14वें ओवर में जब यशस्वी जायसवाल हर्षल पटेल की गेंद पर विराट कोहली(Virat Kohli) के हाथों कैच आउट हुए तब उस कैच को लेने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की तरफ देखा और उन्हें फ्लाइंग किस दिया। जिस किसी ने भी विराट कोहली का यह रोमांटिक अंदाज अनुष्का शर्मा के साथ में देखा तो सभी लोग इन दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करते नजर आए।
विराट कोहली ने दिया अनुष्का को फ्लाइंग किस देखे वीडियो
— ipl (@ipl707066) April 23, 2023