Virat Kohli Gave A Big Statement While Reacting To Being Called Selfish

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  में टीम इंडिया (Team India) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है,भारतीय टीम ने अपने 6 मुकाबले अपने नाम किए है। अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के विरुद्ध खेलना है। इसी बीच वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 103 रनों की नाबाद पारी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस शतकीय पारी के बाद क्रिकेट जगत में विराट कोहली (Virat Kohli) को स्वार्थी खिलाड़ी कहा जाने लगा। उनकी खूब आलोचना भी हुई थी,अब उन्होंने इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार फॉर्म में चल रहे है। उनके प्रदर्शन की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में की जा रही है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 103 रन नाबाद शतकिय पारी के लिए विराट कोहली को आलोचनाओ का शिकार भी होना पड़ा।

दरअसल इस शतक को पूरा करने के लिए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई डॉट गेंद खेली थी और कई बार सिंगल लेने के मौकों को छोड़ दिया था, बाद में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया। जिसके बाद इन्हे स्वार्थी क्रिकेटर कहा जाने लगा। विराट कोहली ने अब इस प्रकरण को लेकर विराट कोहली ने अब बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की,

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने सारे शतक और रन बनाऊंगा। मेरा हमेशा से यही सपना रहा है कि मैं अपनी टीम को कैसे जीत दिलाऊं और अपनी टीम के लिए हमेशा अपना 100% दूं। मैं हमेशा अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और टीम बनाने के बारे में सोचता था।” कठिन परिस्थितियों में जीतें”

यह भी पढ़े,,श्रीलंका मैच से पहले टीम इंडिया का लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या के बाद ये खिलाड़ी चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली शून्य ओर आउट होकर चले गए थे लेकिन इसके पहले इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 88.50 की औसत से 354 रन बनाए है। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियाँ और 1 शतकीय पारी निकली है, इनका बेस्ट स्कोर 103 रन नाबाद है। वर्ल्ड कप 2023 में आने वाले मैचों में भी इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है।

यह भी पढ़े,,श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले बुरी तरह चोटिल हुए रोहित शर्मा, अब ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी!

"