Virat Kohli: टीम इंडिया की नजरें अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पर होंगी। गौरतलब है कि 140 करोड़ से ज्यादा भारतवासियों की उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वह चैंपियन बने। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास घरेलू परिस्थितियों को उठाकर 12 साल बाद एक बार फिर ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका है। भारत में मुकाबले हैं तो जाहिर है भारतीय खिलाड़ियों से उनके परिवार के लोग, रिश्तेदार, दोस्त व तमाम जानने वाले टिकट मांगेंगे, मगर विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ कह दिया है कि कोई भी उनसे इस तरह की आस न रखे।
Virat Kohli ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले दी हिदायत

भारत इस साल वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भारत व बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी की थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। देखना है इस बार भारतीय टीम उस करिश्मे को दोहराने में कामयाब होती है या नहीं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस टूर्नामेंट से पहले लोगों को एक खास हिदायत दी है। दरअसल बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की, कि वह उनसे विश्व कप की टिकट की आस न रखें और अपने घर पर ही इसका लुत्फ उठाएं। कोहली (Virat Kohli) ने लिखा,
“जैसे कि हम विश्व कप के करीब आ गए हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें। कृपया अपने घर से आनंद लें।”
यह भी पढ़ें: करोड़ों में हैं केएल राहुल की नेटवर्थ, इन-इन तरीकों से कमाते हैं पैसे, लाइफ स्टाइल देखकर आपके उड़ जाएंगे होश
भारत इस दिन खेलेगा अपना पहला मुकाबला

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। पहले मुकाबले में 2019 विश्व कप की दो फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ मोहाली में 8 अक्टूबर को होगा। वहीं पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। ऐसे में पूरी टीम इसे बेहद खास बनाने को देखेगी, एवं उन्हें यादगार विदाई देने की कोशिश करेगी।
WATCH: धोनी को लेकर आई बड़ी अपडेट, क्रिकेट छोड़ फिल्मों में करेंगे काम! ऋतिक रौशन अवतार हुआ वायरल