Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले कर सभी को हैरान कर दिया है। किंग कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले यह फैसला लिया है। जिसने सभी को और भी ज्यादा चौंका दिया है। अब किंग कोहली इंग्लैंड जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में टीम इंडिया के कट्टर दुश्मन देश ने उन्हें विदेश में खेलने का ऑफर दिया है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामल…..
Virat Kohli को मिला इस विदेशी टीम का ऑफर

दरअसल टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई (सोमवार) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान किया था। वहीं, संन्यास से पहले खबरें भी सामने आईं थी कि कोहली और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके बाद ही अचानक उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली के संन्यास लेने के बाद अब उन्हें मिडलसेक्स काउंटी फ्रेंचाइजी की ओर से समर सीजन में काउंटी या रॉयल वनडे कप में खेलने का प्रस्ताव भेजने वाली है। द गार्डियंस की रिपोर्ट के मुताबिक, मिडिलसेक्स क्रिकेट के निदेशक एलन कोलमैन ने कहा कि विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित और बेहतरीन खिलाड़ी है। यही कारण है कि हम निश्चित रूप से इस पर बातचीत करने में रुचि रखते हैं।”
यह भी पढ़ें: शॉकिंग खुलासा, इस वजह से विराट कोहली ने लिया संन्यास! दिग्गज ने BCCI पर ठोका गंभीर इल्ज़ाम!
विदेश में खेलने की दिखा चुके है रुचि
विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो उनका नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शुमार है। वह अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में रहते है और उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी चैंपियनशिप खेलने की रुचि दिखाई थी, जिसके लिए उन्होंने सरे के साथ इसको लेकर अनुबंध भी हस्ताक्षर कर लिए थे।
हालांकि, तब कोहली को गर्दन की चोट की वजह से इस अनुंबध को रद्द करना पड़ा था, लेकिन अब उम्मीद है कि वह इस बार काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर किंग कोहली की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये खिलाड़ी ले चुके है हिस्सा
विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले कई खिलाड़ी मिडलसेक्स काउंटी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इसमें दुनिया के जाने माने दिग्गज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर व्हाइट बॉल बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है।
डिविलियर्स को साल 2019 में टी20 ब्लास्ट के लिए अनुबंध किया था तो इस सीजन के दूसरे भाग में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने मिलिलसेक्स के साथ करार किया है जबकि वह इस बार द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए भी बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: बारिश में धूले केकेआर के प्लेऑफ के सपने, बिना टॉस के ही रद्द हुआ मैच, टॉप पर पहुंची आरसीबी