IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन जारी है। सऊदी अरब के जेद्दाह में रविवार को मेगा ऑक्शन के पहले दिन 81 खिलाड़ियों पर बोली लगी। जिनमें से कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इस ऑक्शन के पहले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की रणनीति ने सबको हैरान कर दिया। आपको बता दें, कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें आरसीबी ने हाथ से जाने दिया। तो चलिए आपको बताते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की उन 3 गलतियों के बारे में जिससे उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है।
RCB की तीन बड़ी गलतियां
1.केएल राहुल
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगे। राहुल के लखनऊ सुपरजायंट्स के रिलीज करने के बाद से ही माना जा रहा था कि उन्हें बेंगलुरू की टीम हर हाल में खरीदेगी। लेकिन आईपीएल की नीलामी के दौरान आरसीबी केएल राहुल को नहीं खरीद सकी। इस स्टार खिलाड़ी पर दांव ना लगाकर आरसीबी ने बड़ी गलती कर दी। जिसके बाद माना जा रहा था कि एक बार फिर उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है।
2. युजवेंद्र चहल
यूजी चहल आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े विकेट टेकर गेंदबाज स्पिनर है। उनपर इस बार बड़ा दांव हाथ लगा है। आपको बता दें, राजस्थान रॉयल्स से पिछले कुछ सालों से खेल रहे चहल को रिलीज करने के बाद से ही लग रहा था कि इस खिलाड़ी को आरसीबी खरीदने के लिए पूरा जोर लगा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चहल को एक बड़ी रकम देकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। और आरसीबी हाथ मलते ही रह गई। चहल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके है।
3.मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए पिछले कुछ साल से स्ट्राइक गेंदबाज थे। लेकिन अब सिराज इस टीम से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था टीम उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेगा ऑक्शन में आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को नहीं लेकर बड़ी भूल कर दी।