आईपीएल इतिहास में 50 से ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा धमाका कर दिया है। रविवार (02 अप्रैल 2023) को आईपीएल के 16वें सीजन के पांचवें मैच में आरसीबी के बल्लेबाज किंग विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन पचासा ठोका। इसके साथ ही कोहली ने नया कीर्तिमान गढ़ा है। विराट कोहली आईपीएल में 50वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल में ये 45वीं फिफ्टी रही। वहीं उन्होंने इसके साथ-साथ आईपीएल में 5 शतक भी ठोक रखे हैं।

धवन के रिकॉर्ड को तोड़ा

आईपीएल इतिहास में 50 से ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

आपको बताते चलें कि इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल शिखर धवन के नाम आईपीएल में 49 बार 50 प्लस स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड है। वहीं किंग कोहली इस मामले में ‘शिखर’ पर पहुंच चुके हैं। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (David Warner) के नाम दर्ज है।

बता दें कि वॉर्नर ने 60 बार ये कारनामा अपने नाम किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 5 शतक भी दर्ज हैं। इसी के साथ ही वह सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन चुके हैं। इस मामले में क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। गेल ने आईपीएल में 6 शतक जमाए हैं। कल के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6 चौके और 5 छक्के ठोककर 49 बॉल में नाबाद 82 रन बनाए।

RCB की बड़ी जीत

आईपीएल इतिहास में 50 से ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए कुल 14.5 ओवर तक बल्लेबाजी कर डाली और 148 रन भी ठोके। डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 5 चौके तथा 6 छक्के ठोक कर शानदार 73 रन बनाए। हालाँकि, उनके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन, उनके आउट होते ही ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने मात्र 3 बॉल में 2 छक्के जड़ कर मैच को लगभग खत्म कर दिया। फिर कोहली ने छक्का लगाकर आईपीएल में शानदार आगाज किया।

 

इसे भी पढ़ें:-

मुंबई पर जीत के बाद फाफ डुप्लेसिस ने दिया चौंकाने वाल बयान, विराट नहीं बल्कि, इस खिलाड़ी को माना असली हीरो

VIDEO: मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नेहाल वढ़ेरा ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 101 मीटर का छक्का, लोग बोलते हैं अगला युवराज सिंह

"