Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
इस दौरान किंग कोहली थोड़ी भावुक नजर आए। जिसके बाद कई लोगों का यह कहना है कि कोहली भारत की जीत से खुश नहीं है, आइए जानते है आखिरी क्या है पूरा मामल….
‘बहुत दुख हो रहा है…..’

दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, “न्यूजीलैंड की टीम में टैलेंटेड खिलाड़ियों की संख्या सीमित है, लेकिन वे अपनी प्लानिंग को अच्छी तरह से अंजाम देते है। वे हमेशा ऐसा क्रिकेट खेलते हैं जो उन्हें खेल में बनाए रखता है।
वे हमेशा आक्रामक रहे हैं और गेंदबाजों का समर्थन करते हैं, इसका श्रेय उन्हें जाता है।” न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर केन विलियमसन को लेकर कोहली भावुक नजर आये। उन्होंने कहा कि, “मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त केन विलियमसन को हारते हुए देखना दुखद है। वे हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं और वे बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करते रहे हैं। और यही उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बनाता है.”
यह भी पढ़ें: 3 कारण, क्यों अब विराट कोहली को ODI से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान
युवा खिलाड़ियों की तारीफ

किंग कोहली (Virat Kohli) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि, “ड्रेसिंग रूम में बहुत प्रतिभा है, वे अपने खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनकी मदद करने पर खुश हैं। हम अपने युवा खिलाड़ियों से अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं और यही बात इस हमारी टीम को इतना मजबूत बनाती है।
ये वो चीजें हैं जो आप (खिताब के लिए) खेलना चाहते हैं, दबाव में खेलना और अपना हाथ ऊपर रखना चाहते हैं। सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, हम एक शानदार टीम का हिस्सा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो आने वाले 8 सालों तक दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार है.”
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की मां को देखकर भावुक हुए विराट कोहली, भागकर छुए पैर, वायरल हुआ दिल जीतने वाला VIDEO