Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले ही मैच में टीम इंडिया (Team India)को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद वह सिर्फ 5 ओवर ही डाल सके। हालांकि टीम की जरूरत को देखते हुए सुंदर दर्द में भी बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन मैच के बाद मेडिकल जांच में उनकी चोट गंभीर पाई गई। इसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें शेष दोनों वनडे मैचों से बाहर करने का फैसला लिया और उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
वाशिंगटन सुंदर को Team India में रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी

दरअसल, वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी को टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड में शामिल किया है। यह बदोनी के करियर का बेहद खास पल है, क्योंकि उन्हें पहली बार भारतीय वनडे टीम में मौका मिला है। बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर इस बदलाव की पुष्टि की और बताया कि बदोनी दूसरे और तीसरे वनडे के लिए सुंदर की जगह टीम से जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: एक घड़ी में पूरा बैंक लेकर घूमते हैं 4 भारतीय खिलाड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
लंबे समय से चयनकर्ताओं की नजर में यह खिलाड़ी
आपको बता दें, 26 वर्षीय आयुष बदोनी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। वह एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और जरूरत पड़ने पर उपयोगी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए बदोनी ने कई मौकों पर दबाव में शानदार पारियां खेली हैं, जिसके चलते वह लंबे समय से चयनकर्ताओं की नजर में थे। अब सुंदर की चोट ने उनके लिए टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खोल दिया है।
Team India की बढ़ी चिंता
स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की चोट टीम इंडिया (Team India) के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, खासकर आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए। फिलहाल उनका पूरा ध्यान फिटनेस पर रहेगा। वहीं दूसरी ओर, आयुष बदोनी के लिए यह मौका खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का सुनहरा अवसर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस मौके को भुना पाते हैं या नहीं।
🚨 BADONI ADDED IN TEAM INDIA SQUAD. 🚨
– Ayush Badoni has replaced Washington Sundar in the ODI squad against New Zealand. pic.twitter.com/XAocppH2lD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2026
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज के बीच एक साथ तीन खिलाड़ी हुए चोटिल
