मुंबई बनाम आरसीबी के मुकाबले में हर किसी की नजर भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर बनी हुई थी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli)। विराट कोहली ने तो चीर परिचित अंदाज में शानदार 82 रनों की पारी खेली थी लेकिन रोहित शर्मा ने 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाए जिसकी वजह से उनके चाहने वाले बहुत ज्यादा मायूस नजर आए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले के अंतिम ओवर में आउट हो गए और उनके आउट होते ही विराट कोहली ने जो किया उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आगे दिखाते है वीडियो में कैसे रोहित शर्मा के आउट होते ही विराट कोहली कैसे खुशी से झूम उठे हैं और उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर सभी मुस्कुरा उठा रहे है।
हिटमैन के आउट होते ही विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की दोस्ती क्रिकेट के मैदान में बहुत शानदार तरीके से नजर आती है लेकिन यही दोनों खिलाड़ी जब मुंबई और आरसीबी के लिए खेलते हैं तब एक दूसरे को जल्दी से आउट करना चाहते हैं और उसका नजारा हाल ही में मुंबई और आरसीबी के मुकाबले में देखने को मिला जब रोहित शर्मा ठीक ढंग से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे और पांचवे ओवर में एक आसान कैच मोहम्मद सिराज ने छोड़ दिया जिसके कारण विराट कोहली बहुत ज्यादा नाराज नजर आ रहे थे। इसके अगले ही ओवर में लेकिन रोहित दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे जिसके बाद देखिए वीडियो में कैसे रोहित शर्मा के आउट होते ही विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक को जाकर चूम लिया।
विराट कोहली दिनेश कार्तिक के गले लग कर उन्हें चूमते हुए आए नजर देखे वीडियो
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान पर जब होते हैं तो वह हमेशा ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आती है और हाल ही में मुंबई के खिलाफ मुकाबले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा जब आउट होकर पवेलियन में जा रहे हैं तो विराट कोहली अलग ही तरीके से जश्न मना रहे हैं और उन्होंने रोहित शर्मा के आउट होते ही दिनेश कार्तिक जाकर गले लगा लिया और उन्हें चूम लिया। इस वायरल वीडियो को बार-बार विराट कोहली के चाहने वाले देख रहे हैं और यह कह रहे हैं कि रोहित शर्मा के विकेट की अहमियत उन्हें अच्छी तरीके से पता है जिसके कारण ही वह ऐसे जश्न मना रहे हैं।
रोहित के आउट होने पर कोहली का जश्न pic.twitter.com/aBqE2CkEnL
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) April 2, 2023