विराट कोहली ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं। वहीं इसी बीच किंग विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐसा नाम हैं, जो पुराने रिकॉर्ड को तो तोड़ ही रहें हैं। मगर अपने खुद के कीर्तिमान भी रख रहे हैं। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs DC) के बीच मैच खेला जा रहा है और इसी मैच में विराट कोहली ने एक ही मैदान पर 2500 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचा है। दरअसल कोहली ने बेंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये एतिहासिक कारनामा कर दिखाया है।

वन मैन शॉ (विराट कोहली)

विराट कोहली ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

आपको बताते चलें कि इस तरह का कीर्तिमान स्थापित करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उनके अलावा विश्व में आज तक किसी भी बल्लेबाज ने केवल एक ही मैदान में इस हद तक रन नहीं बनाए हैं। जैसा कि विराट ने इस मैच में दिल्ली के खिलाफ 11 रन बनाते ही यह शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें अब आईपीएल में अपने 7000 रन के आंकड़े को पूरा करने पर टिकी हैं और इस सीजन में अपनी हालिया फॉर्म को देखते हुए जब वह वहां पहुंचेंगे तो इसमें कोई आश्चर्य की बात भी नहीं होने वाली है। किंग विराट कोहली ने 2022 में एक दशक में अपने सबसे खराब आईपीएल सीजन का अंत किया था। उस दौरान 16 मैचों में उन्होंने 22.73 की औसत से मात्र 341 रन ही बनाए थे।

फॉर्म में लौटे विराट

विराट कोहली ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। उसी सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को वापस लौटते हुए सभी फैंस ने देखा था। जब उन्होंने 186 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद कोहली ने आईपीएल 16 के अपने पहले ही मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 49 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। हालाँकि, इसके बाद बल्ले कुछ खास नहीं चला, लेकिन फिर भी विराट ने अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 34 बॉल में 50 रन बनाकर आउट हुए।

 

इसे भी पढ़ें:-

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स से जुड़ा ये विस्फोटक बल्लेबाज, तो लखनऊ की टीम में काइल मेयर्स की जगह लेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर, देखें दोनों टीम की प्लेइंग XI

दिल्ली के खिलाफ विराट कोहली को फ्लॉप होते देखना चाहते है RCB फैंस, वजह जान आप भी रह जाएंंगे दंग