Virat Kohli Praised Ben Stoke Century Innings Against Australia In 2Nd Test

Virat Kohli: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने भले ही जीत दर्ज की हो. लेकिन चर्चाएं बेन स्टोक्स की हो रही है. जिनकी पारी को लेकर विराट कोहली ने भी एक ट्वीट किया है. जो इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और तूफानी शतकीय पारी के लिए अंग्रेजी कप्तान सुर्खियों में बने हुए हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा खूंखार बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेन स्टोक्स की पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मैनें मजाक में थोड़े कहा था- Virat Kohli

Virat Kohli Ben Stokes

एशेज सीरीज के खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन दिन बेन स्टोक्स ने अकेले ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन, आखिर में उनका विकेट कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ी जीत का विकेट साबित हुआ. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मैचा जीता. वहीं अंंग्रेजी कप्तान अपनी 155 रन की धुंआधार पारी से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टोक्स की इस पारी को देखने के बाद एक जबरदस्त ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को मेरे खिलाफ खेला सबसे कंपटीटिव प्लेयर नहीं कहा था. उन्होंने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया.’

स्टोक्स ने ठोका तूफानी शतक

Ben Stokes

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम का टॉप ऑर्डर वो शुरूआत नहीं दिला सका, जिसकी टीम को दरकार थी. जैक क्रॉली 3 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरी छोर से बेन डकेट टिके थे. पहले सेशन में डकेट ने स्टोक्स का साथ निभाने की पूरी कोशिश की और दोनों मिलकर अंग्रेजी टीम की गेम में वापसी भी करा रहे थे.

लेकिन इस बीच डकेट अपना विकेट गंवा बैठे. यहां तक तो मैच में इंग्लैंड की टीम बनी हुई थी लेकिन जॉनी बेयरस्टो के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट के बाद इंग्लिश टीम के हाथ मैच फिसलता हुआ नजर आया. इस दौरान अंग्रेजी कप्तान ने हार नहीं मानी. बेयरस्टो के विकेट के बाद भी वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते रहे और बैजबॉल क्रिकेट का रूप दिखाया. उन्होंने महज 21 गेंदों में तूफानी शतक पूरा किया. उनकी इसी पारी को देख विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं कई बड़े दिग्गजों ने उन्हें सलाम ठोका है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI, हार्दिक कप्तान, संजू  उप कप्तान, 4 युवा खिलाड़ियों के साथ ऐसी है टीम