Virat-Kohli-Reached-London-With-His-Family-During-The-Ind-Vs-Eng-2Nd-Test-Match- Don'T-Know-When-He-Will-Return-To-Team-India

Virat Kohli: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेल रही है। यह श्रृंखला दोनों ही देशों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों का हवाल देते हुए सीरीज के पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया।

बताया गया कि राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में विराट टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे। मगर अब मीडिया रिपोर्ट में आ रही ख़बरें काफी चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रही ख़बरों में बताया जा रहा है कि विराट कोहली की मां की तबियत खराब है और वे अपने पूरे परिवार के साथ इंग्लैंड गए हुए हैं। इसके चलते उनका इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, इस मामले पर विराट के भाई विकास कोहली ने सफाई देते हुए बताया है कि उनकी बार सरोज एक दम स्वस्थ्य हैं।

मगर इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और उन्हें इससे सम्बंधित कुछ समस्याएं हैं और इसी के इलाज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) समेत उनका पूरा परिवार लन्दन में है। हालांकि, इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, 2 मैच विनर को रोहित ने किया प्लेइंग-XI से बाहर

बीसीसीआई के पास भी नहीं है कोई अपडेट

Virat Kohli
Virat Kohli

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने अभी इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर विराट कोहली (Virat Kohli) की उपलब्धता को लेकर उनके पास भी कोई अपडेट नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कोहली के बचे हुए मैचों में शामिल होने पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया कि बोर्ड को अभी तक कोहली की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट शुरू होने में अभी काफी समय है। यह मुकाबला 15 फरवरी से रोजकोट में खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली को टीम में जगह मिलेगी या नहीं यह देखने वाली बात रहेगी।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, 2 मैच विनर को रोहित ने किया प्लेइंग-XI से बाहर

"