Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये खबर किसी सपने के सच होने से कम नहीं। देश के सबसे चहेते क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर भारतीय फैन का दिल खुश कर दिया है। लंबे वक्त से जिसकी चर्चा हो रही थी, अब वो ऐतिहासिक पल करीब आता दिख रहा है… ऐसी खबरे हैं कि विराट कोहली को भारत सरकार देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न पुरस्कार देने जा रही है!
Virat Kohli को मिलेगा भारत रत्न पुरस्कार!
दरअसल अभी विराट कोहली (Virat Kohli) को कोई भारत रत्न पुरस्कार नहीं मिल रहा। कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोहली को भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है।
17 मई को जियो सिनेमा पर हिंदी कमेंट्री करते हुए रैना ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। रैना का मानना है कि विराट इस सम्मान के हकदार हैं और उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है।
यह भी पढ़ें-बारिश में धूले केकेआर के प्लेऑफ के सपने, बिना टॉस के ही रद्द हुआ मैच, टॉप पर पहुंची आरसीबी
दो प्रारूपों से ले चुके हैं संन्यास
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा है, एक ऐसा फॉर्मेट जिसे वो दिल से सबसे ज़्यादा प्यार करते थे। उनका यह फैसला क्रिकेट फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन से सिर्फ 770 रन दूर थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इससे पहले 2024 में बारबाडोस में भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। विराट को साथ रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।
तेंदुलकर के बाद कोहली को मिल सकता है सम्मान?
अब तक केवल सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिला है। सचिन को 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के एक साल बाद यह सम्मान मिला था। वहीं Virat Kohli को अब तक अर्जुन पुरस्कार (2013), पद्म श्री (2017) राजीव गांधी खेल रत्न ( 2018) मिल चुके हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी कप्तानी, फिटनेस कल्चर और टीम इंडिया की आक्रामक पहचान से भी भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया और भारत को टेस्ट में दुनिया की नंबर-1 टीम बनाया है।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 प्लेऑफ़ से पहले दिग्गज का सनसनीखेज दावा – ये टीम खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा!