Virat-Kohli-Retired-From-Test-Cricket

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ें झटके वाली खबर सामने आ रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। 36 वर्षीय कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही संन्यास लेने का मन बना लिया था। कोहली के इस फैसले ने फैंस को करारा झटका दिया है, क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा ने भी इस प्रारूप से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था।

तो क्या सिडनी टेस्ट होगा करियर का आखिरी मैच?

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आखिरी टेस्ट खेला था। यह वही सीरीज थी जिसमें भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने सीरीज की शुरुआत नॉट आउट शतक के साथ की थी।

हालांकि इस पहले मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) रन के लिए संघर्ष करते दिखे और पांच मैचों की इस श्रृंखला में उन्होंने 9 पारियों में कुल 190 रन बनाए। अपने इस खराब प्रदर्शन के बाद से ही कोहली के मन में संन्यास लेने का विचार चल रहा था।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान Shubman Gill ने तैयार की नई टेस्ट स्क्वाड, राहुल (उपकप्तान), कोहली, पंत….

Virat Kohli ने बीसीसीआई को फैसले से कराया अवगत

सूत्रों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दे दी है। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें दोबारा सोचने की सलाह भी दी है, अब देखना है कि कोहली अपने फैसले पर कायम रहते हैं या कुछ दिन और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं।

Virat Kohli ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 46.85 का औसत शामिल है। वे भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे और एक सफल कप्तान भी साबित हुए।

रोहित के बाद कोहली का फैसला

विराट कोहली (Virat Kohli)  से कुछ ही दिन पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी थी। कोहली अपने फैसले पर कायम रहते हैं तो भारतीय क्रिकेट के एक युग का समापन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-IND-PAK War: एमएस धोनी का साथी बना भारत विरोधी, इंडियन आर्मी के खिलाफ बोला – ‘आंख के बदले आंख…’

 

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...