Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, और पहले ही मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से है। इस मुकाबले से पहले ही बांग्लादेशी खेमे में सबसे बड़ी चिंता एक ही नाम को लेकर है—विराट कोहली! और ये चिंता बेवजह नहीं है। जब भी बड़े टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हुए हैं, विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर गरजा है।
Virat Kohli का गरजा बल्ला
अगर किसी को शक हो, तो 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का वो धमाकेदार मैच याद दिला देना चाहिए, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की नींद उड़ा दी थी। एजबेस्टन के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 264 रन बनाए थे।
जवाब में भारतीय टीम ने ये लक्ष्य महज़ 40.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में रोहित शर्मा के नाबाद 123 रनों की अहम भूमिका थी, लेकिन विराट कोहली की 96 रनों की नाबाद पारी ने बांग्लादेश की हर उम्मीद तोड़ दी थी।
कोहली ने खेली शानदार पारी
Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच को लेकर बांग्लादेश ने काफी उम्मीदें लगाई थीं। 2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल की हार का बदला लेने की बातें हो रही थीं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन सभी दावों को बेमानी साबित कर दिया। 78 गेंदों में 96 रन की पारी भले ही शतक में तब्दील न हुई हो, लेकिन वो किसी शतक से कम नहीं थी। खासकर जब उन्होंने मैच को इतने आक्रामक अंदाज में खत्म किया कि बांग्लादेशी कप्तान भी लाचार नजर आए।
चैंपियंस ट्रॉफी में दोहराई जाएगी कहानी
अब सवाल ये है कि क्या 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बांग्लादेश फिर कोहली (Virat Kohli) के तूफान में उड़ जाएगा? कोहली का अनुभव, क्लास और दबाव में खेलने की काबिलियत उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी बनाती है। बांग्लादेशी गेंदबाजों को अगर इस बार कोई करिश्मा करना है, तो उन्हें कोहली के खिलाफ सटीक योजना बनानी होगी।
लेकिन कोहली को रोकना इतना आसान नहीं है। अगर वो लय में आ गए, तो बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला एक और कड़वी यादगार बन सकता है।
यह भी पढ़ें-टेस्ट और ODI वर्ल्ड कप 2027 तक के लिए तय हुआ भारत का कप्तान, 268 मैच खेलने वाला दिग्गज संभालेगा कमान
विदेशी बल्लेबाजों की उड़ी नींद
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले उस मैच से पहले 19 फरवरी को बांग्लादेश के गेंदबाजों की रातों की नींद फिर उड़ेगी , क्योंकि 20 फरवरी को एक बार फिर सामने होंगे विराट कोहली – वही पुराना दुश्मन, वही पुराना डर!
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया और IPL में जगह न मिलने के बाद Shardul Thakur ने छोड़ा भारत, अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट