Wanindu Hasaranga: एशिया कप 2023 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 30 अगस्त से एशिया की 6 सबसे बड़ी टीमों के बीच विश्व के सबसे बड़े महाद्वीप की चैंपियन बनने की जंग शुरू होगी। एशियाई क्रिकेट परिषद के द्वारा पहले इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन जब भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार किया, तो पाकिस्तान और श्रीलंका हाईब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप की मेजबानी करने पर राजी हो गए।
हालांकि, एशिया कप 2023 के डिफेंडिंग चैंपियन और को-होस्ट श्रीलंका को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनका एक मैच विनर खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया है और टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो, जिसके चोटिल होते ही श्रीलंका के ख़िताब बचाने के सपने धुंधले हो रहे हैं।
चोटिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। मगर इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही श्रीलंका के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा चोटिल हो गए हैं और वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, हसरंगा को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर हसरंगा चोटिल होकर बाहर होते हैं, तो यह श्रीलंका के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…
अभी टीम का नहीं हुआ है ऐलान
आपको बता दें कि श्रीलंका ने अभी तक एशिया कप 2023 के लिए अपनी स्क्वाड घोषित नहीं की है। लेकिन अगर हसरंगा टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध नहीं हुए, तो यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान होगा। गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का पहला मैच सह-मेजबान पाकिस्तान और पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने वाली नेपाल क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच 30 अगस्त को मुल्तान में होगा। वहीं, श्रीलंका के अभियान की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। उन्हें अपना पहला मैच बांग्लादेश से खेलना है। इसके बाद श्रीलंका का दूसरा मैच 5 सितम्बर को अफगानिस्तान से होगा।
श्रीलंका के लिए बहुमूल्य हैं हसरंगा
26 साल के हसरंगा श्रीलंका के लिए बेहद कीमती खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए लंका प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। वे इस सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी और सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 10 मुकाबलों में 19 विकेट लिए, जबकि 9 पारियों में 279 रन बनाए।
वहीं, हसरंगा के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 4 टेस्ट, 48 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 162 विकेट झटके हैं। इनमे से 67 विकेट उन्होंने ओडीआई, 91 विकेट टी20 और शेष 4 विकेट टेस्ट प्रारूप में चटकाए हैं। इसके अलावा आईपीएल, पीएसएल, सीपीएल और ऐसे कई टी20 टूर्नामेंट्स में भी वो बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल