Virat Kohli Superman Save Helped India Win The Third T20 Against Afghanistan Video Went Viral

Virat Kohli: बुधवार 17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान तीसरे टी20 में आमने-सामने थी। दो सुपर-ओवर तक चले इस रोमांचक मैच को भारतीय टीम ने 11 रनों से जीत लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगान टीम ने आखिरी गेंद पर मुकाबले को टाई कर लिया। जिसके बाद दो सुपर-ओवर के बाद मैच का परिणाम निकल सका। आखिर में मेजबान टीम ने बाजी मार ली। इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हवा में उड़कर बेहतरीन अंदाज में छक्का बचाया। इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

Virat Kohli ने सुपरमैन अंदाज में बचाया छक्का

Virat Kohli
Virat Kohli

बीते दिन टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरी। यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा। अफगानी खिलाड़ी गुलबदिन नईब ने लगभग भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी, मगर वह थोड़ अंतर से चूक गए। भारतीय टीम जब फील्डिंग कर रही थी, तब 17वें ओवर के दौरान वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) ने करीम जन्नत के एक शॉट को छक्का जाने से रोक लिया। इसके लिए उन्होंने हवा में कई फीट ऊंची छलांग लगाई। डगआउट में बैठा पूरा अफगानिस्तान खेमा यह दृश्य देखकर हक्का-बक्का रह गया।

यह भी पढ़ें: “खासकर उसने सबसे अच्छा..” तीसरे टी20 में जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए रोहित, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

बल्लेबाजी में नहीं कर पाए थे Virat Kohli कोई कमाल

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का तीसरे टी20 मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के लिहाज से प्रदर्शन बेहद कमाल रहा था। उन्होंने आवेश खान की गेंद पर नजीबुल्ला जादरान का एक बेहद लाजवाब कैच लपका। उन्होंने 38 मीटर की दूरी तय कर इसे अंजाम दिया। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक छक्का जाने से रोका जो बाद में चलकर टीम इंडिया की जीत का कारणा बना। हालांकि इस मैच में वह बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए। दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

 

संजू सैमसन ने फिर तोड़ा रोहित-द्रविड़ का भरोसा, 0 पर आउट होकर बनाया क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड

"