Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपने संन्यास को लेकर चर्चा में है। आपको बता दें, किंग कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके है। वह अब वनडे क्रिकेट में सक्रिय है, लेकिन अब खबरें आ रही है कि वह जल्द ही इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते है।
अब इस पूरे मामले में एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला……
वनडे से भी संन्यास लेंगे Virat Kohli!

दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कोहली (Virat Kohli) की सफेद दाड़ी को लेकर उठे सवालों का जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि क्या कोहली अब वनडे क्रिकेट से संन्यास की सोच रहे हैं? जिसपर सैनी ने साफ कहा कि “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। यह तो नेचुरल चीज़ है।
दाढ़ी सफेद हो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। खिलाड़ी वही हैं और भाई 2027 वनडे वोवर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे।” यानी सैनी ने संन्यास की बात को महज अफवाह करार दिया।
Navdeep Saini on Virat Kohli’s white beard:
"The beard turning white is a natural thing, the player will remain the same as he is & I feel that Kohli will play the 2027 World Cup". [Sports Yaari] pic.twitter.com/qbDme0OPTN
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 20, 2025
यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, एक की सरप्राइज एंट्री, संजू को किया बाहर
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आए थे नजर
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को कई अहम और यादगार जीत दिलाई हैं। उनकी कप्तानी का दौर भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे पन्नों में दर्ज है। कोहली की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि जब भी उनके संन्यास की खबरें आती हैं, तो फैंस के बीच हलचल मच जाती है।
हाल ही में विराट कोहली आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच पारियों में 54.50 के औसत से 218 रन बनाए थे।
इस सीरीज से मैदान में करेंगे वापसी
भारतीय फैंस अब ये जानने के लिए उत्सुक है कि किंग कोहली मैदान पर कब वापसी करेंगे? तो आपको बता दें, भारतीय टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा होंगे। फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह न सिर्फ खेलें बल्कि एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में रन बरसाएं।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्डकप के बाद से बेंच पर सड़ रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, वजह आगरकर की जिद